पीएम के वियतनाम दौरे से द्विपक्षीय संबंधों में होगी वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सितंबर के पहले हफ्ते में वियतनाम जाने की संभावना है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 11:12 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र : वियतनाम के राजदूत टोन सिन्ह थान्ह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वियतनाम दौरे से द्विपक्षीय संबंधों के नए पन्ने खुलेंगे। प्रधानमंत्री के सितंबर के पहले सप्ताह में वियतनाम जाने की संभावना है।
थान्ह ने बुधवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की वियतनाम यात्रा से संबंधों में और व्यापक स्तर पर बढ़ोतरी होगी। हालांकि उन्होंने इस यात्रा की तारीख की घोषणा नहीं की। प्रधानमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में जी-20 सम्मेलन के लिए चीन और आसियान सम्मेलन के लिए लाओस के दौरे पर रहेंगे।सांसदों ने की वेतनवृद्धि की मांग, पीएम मोदी ने कहा- खर्चे कम करो थान्ह ने कहा कि दोनों के देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25वें सालगिरह और रणनीतिक साझेदारी कायम होने के 10 साल पूरे होने को लेकर समारोह की तैयारियां चल रही हैं। वियतनामी राजदूत ने दक्षिण चीन सागर विवाद में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले को लेकर भारत के रुख का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सैन्यीकरण के चलते दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।