पीएमओ ने केजरी की चिट्ठी पेट्रोलियम मंत्रालय को भेजी
प्रधानमंत्री कार्यालय [पीएमओ] ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र को तेल व पेट्रोलियम मंत्रालय को भेज दिया है। केजरीवाल ने केजी बेसिन से निकाली गई गैस की कीमतों में वृद्धि के फैसले को मामले की जांच तक स्थगित करने की मांग की है। पीएमओ ने पेट्रोलियम मंत्रालय से जल्द अपनी राय देने को कहा है।
By Edited By: Updated: Fri, 14 Feb 2014 08:35 AM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय [पीएमओ] ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र को तेल व पेट्रोलियम मंत्रालय को भेज दिया है। केजरीवाल ने केजी बेसिन से निकाली गई गैस की कीमतों में वृद्धि के फैसले को मामले की जांच तक स्थगित करने की मांग की है। पीएमओ ने पेट्रोलियम मंत्रालय से जल्द अपनी राय देने को कहा है।
पढ़ें: पीएमओ ने दी सीबीआइ को चुनौती केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कीमतों के मुद्दे पर सरकार और रिलायंस इंडस्ट्री के बीच साठगांठ है। उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी शाखा [एसीबी] को मामले की जांच का आदेश दे दिया है। एसीबी ने मामले में दर्ज एफआइआर में पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और हाइड्रोकार्बन्स के सेवानिवृत्ता महानिदेशक वीके सिब्बल को नामजद किया है। बुधवार को एफआइआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल ने पीएमओ को चिट्ठी लिखी थी।