पीएम की बेटी ने किया वार, बारू को बताया 'धोखेबाज'
अपने पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब को लेकर सवालों के घेरे में आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बचाव में अब उनकी बेटी उपिंदर सिंह उतरी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर उपिंदर का कहना है कि बारू ने उनके पिता की पीठ में छुरा घोंपा है। विश्वासघात किया है।
By Edited By: Updated: Tue, 15 Apr 2014 11:48 PM (IST)
नई दिल्ली। अपने पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब को लेकर सवालों के घेरे में आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बचाव में अब उनकी बेटी उपिंदर सिंह उतरी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर उपिंदर का कहना है कि बारू ने उनके पिता की पीठ में छुरा घोंपा है। विश्वासघात किया है।
एक समाचार पत्र से साक्षात्कार में उपिंदर सिंह ने बारू पर अपना गुस्सा जमकर निकाला। उन्होंने पूर्व मीडिया सलाहकार की पुस्तक को एक अनैतिक एवं शरारतपूर्ण कृत्य करार दिया है। उनके अनुसार बारू ने अपनी किताब में गप्प और गैर प्रामाणिक तथ्यों का संकलन कर उसे आधिकारिक तथ्य के रूप में पेश करने की कोशिश की है। उपिंदर ने कहा कि जिस समय और जिन तथ्यों के साथ बारू ने इस किताब को सबके सामने लाया है वह न सिर्फ उनके पिता और प्रधानमंत्री के विश्वास के साथ धोखा है बल्कि एक निम्न दर्जे की हरकत है। उन्होंने 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पुस्तक की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लगाया। उपिंदर ने बताया कि बारू कभी भी पीएमओ में निर्णय लेने संबंधी प्रक्रिया के हिस्सा नहीं थे। पीएम की बेटी ने पुस्तक के प्रकाशन के समय को लेकर भी संजय बारू की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने माना कि परिवार को बारू की किताब के बारे में जानकारी थी। बकौल उपिंदर, 'जब मैंने बारू से पूछा कि पुस्तक कब तक प्रकाशित होगी। उनका जवाब था, स्वाभाविक रूप से चुनाव बाद ही वह बाजार में आएगी।' प्रियंका ने मनमोहन को सुपर पीएम बताया अमेठी। संजय बारू की किताब को लेकर मुश्किल में फंसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका का भी सहारा मिला है। कमजोर और रबर स्टैंप पीएम संबंधी बारू के दावों के जवाब में प्रियंका ने मंगलवार को कहा, 'केवल मनमोहन ंिसंह ही सुपर प्रधानमंत्री थे।'
बहन बोलीं, बारू व पारेख अहसानफरामोश जालंधर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगे आरोपों पर उनकी सगी बहन अमरजीत कौर बड़ी आहत हैं। उन्होंने पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख को अहसानफरामोश करार दिया है। कहा-दोनों ने अपनी किताब बेचने के लिए भाजपा की मदद से ओछे हथकंडे अपनाए हैं। उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।