Move to Jagran APP

बंद के दौरान असम में हिंसा, मीडिया पर हमले

आल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के आहूत बंद के दौरान मंगलवार को असम के कई इलाकों में हिंसा हुई। इस दौरान सरकारी अधिकारियों और मीडिया के लोगों पर हमले किए गए। तेजपुर में बंद का विरोध करने पर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हिंसा के बाद राज्य के कई इलाकों में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से संयम बरतने की अपील की है।

By Edited By: Updated: Tue, 28 Aug 2012 07:36 PM (IST)
Hero Image

गुवाहाटी [जागरण न्यूज नेटवर्क]। आल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के आहूत बंद के दौरान मंगलवार को असम के कई इलाकों में हिंसा हुई। इस दौरान सरकारी अधिकारियों और मीडिया के लोगों पर हमले किए गए। तेजपुर में बंद का विरोध करने पर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हिंसा के बाद राज्य के कई इलाकों में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से संयम बरतने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा और आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के रुख पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति को खराब करने वाले बयानों से बचा जाना चाहिए। सोमवार को बजरंग दल के बंद और मंगलवार को माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के बंद का उल्लेख करते हुए गोगोई ने कहा कि इस तरह के कदमों से माहौल बिगड़ रहा है। तेजपुर में महाभैरव मंदिर के पास दुकानों को जबरन बंद कराने का विरोध करने पर एक युवक को घायल कर दिया गया। यहां पर स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए अनिश्चितकालीन क‌र्फ्यू लगा दिया गया है।

तेजपुर में ही शोणितपुर के उपायुक्त तपन चंद्र शर्मा के काफिले पर हमला किया गया। बंद के दौरान वह तीन पुलिस वाहनों के साथ गश्त पर थे। हमला ईदगाह मैदान के नजदीक हुआ। बंद समर्थकों ने तेजपुर के पुलिस उपाधीक्षक और भोजखोवा के थाना प्रभारी पर हमला करके उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बंद के दौरान एक न्यूज चैनल के संवाददाता पर हमला किया गया और उसका कैमरा छीन लिया गया। बारपेटा और शिबसागर जिलों में भी मीडिया के लोगों पर हमले की जानकारी मिली है। कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है।

नौगांव जिले में बंद समर्थकों और विरोधियों के आमने-सामने आ जाने से स्थिति बिगड़ गई। सामागुड़ी इलाके के 26 गांवों में जब दुकानें और दफ्तर बंद कराने की कोशिश की जा रही थी, तो लोगों ने उसका विरोध किया। यहां हुई हिंसा में जिला परिषद सदस्य दीपक विश्वास और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सरकार घायल हुए हैं। इलाके में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। बोंगईगांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम किए हिंसा पर उतारू बंद समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं।

बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में पूरा बंद

धुबड़ी जिले में भी पुलिस ने हिंसक बंद समर्थकों पर फायरिंग की। ये लोग अशांत काली मंदिर इलाके में बोडोलैंड टेरीटोरियल काउंसिल के अध्यक्ष हगरामा मोहिलारी का पुतला फूंक रहे थे। गौरीपुर में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने की खबर है। इसके अतिरिक्त राजमार्ग संख्या 31 को कई स्थानों पर रोके जाने की खबर है। बांग्लादेश सीमा से सटे इलाका पूरी तरह बंद होने की खबर है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर