सूरत पुलिस ने नारायण साई के मददगार को दबोचा
सूरत [जागरण संवाददाता]। रेप का आरोप लगने के बाद पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहे नारायण साईं भले ही कानूनी शिंकजे से बाहर हैं, लेकिन सूरत पुलिस ने सिटीलाइट इलाके में रहने वाले उसके मददगार व पैरोकार मोहित भोजवानी को धर दबोचा है। जयपुर का मूल निवासी मोहित ही साईं और अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी पेश करने वाले वकील के बीच म
सूरत [जागरण संवाददाता]। रेप का आरोप लगने के बाद पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहे नारायण साईं भले ही कानूनी शिंकजे से बाहर हैं, लेकिन सूरत पुलिस ने सिटीलाइट इलाके में रहने वाले उसके मददगार व पैरोकार मोहित भोजवानी को धर दबोचा है। जयपुर का मूल निवासी मोहित ही साईं और अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी पेश करने वाले वकील के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था। मोहित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया।
सूरत पुलिस के अधिवक्ता नयन सुखडवाला ने कोर्ट को बताया कि 6 अक्टूबर को दुष्कर्म का केस दर्ज होने के एक दिन पहले तक नारायण साईं और मोहित की लोकेशन जयपुर में थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साई का फोन बंद हो गया। इसके बाद मोहित के फोन से साधकों को दिल्ली रवाना हो गए का संदेश भेजा गया। फोन से गंगापुर शहर में किसी से बैग ले जाने के बारे में भी बात हुई है।