पुलिस ने आप का रेडियो प्रचार रोका
राजधानी की सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली पुलिस ने जोरदार झटका दिया है। दिल्ली पुलिस ने आप के उस रेडियो प्रचार पर रोक लगा दी है, जिसमें महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए लोगों से अरविंद
By anand rajEdited By: Updated: Sun, 14 Dec 2014 09:27 AM (IST)
नई दिल्ली (जागरण संवाददाता)। राजधानी की सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली पुलिस ने जोरदार झटका दिया है। दिल्ली पुलिस ने आप के उस रेडियो प्रचार पर रोक लगा दी है, जिसमें महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए लोगों से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आप को नोटिस थमाने की तैयारी में है। इसमें पार्टी से उस छात्र रीतू के बारे में जानकारी मांगी जाएगी, जिसने रेडियो पर उसके साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा दर्ज न करने और तरह-तरह के सवाल पूछने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अगर आप रीतू को सामने लाने में असफल रही तो रेडियो विज्ञापन बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सभी पुलिस स्टेशनों व थानों की आंतरिक जांच में रीतू नाम की लड़की से छेड़छाड़ की कोई शिकायत नहीं मिली है। इसके अलावा पीसीआर को भी किसी रीतू नाम की लड़की ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।इस तरह है रेडियो विज्ञापन ‘मैं रीतू हूं। जब मैं ट्यूशन से लौट रही थी तब मुझ पर तीन लड़कों ने अश्लील फब्तियां कसीं और छेड़छाड़ की। जब मैं एक पुलिस स्टेशन गई तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने मुझसे उन तीन लड़कों के खिलाफ सुबूत मांगा। मैं पुलिस के तरह-तरह के सवालों से परेशान हो गई। आखिरकार मैं बिना मुकदमा दर्ज कराए पुलिस स्टेशन से बाहर आ गई।