भाजपा और आप में पोस्टर वार शुरू
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना अभी जारी भी नहीं हुई है, मगर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में पोस्टर वार शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के समर्थक ट्विटर व फेसबुक पर भी जमकर भिड़ रहे हैं।
By anand rajEdited By: Updated: Mon, 12 Jan 2015 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना अभी जारी भी नहीं हुई है, मगर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में पोस्टर वार शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के समर्थक ट्विटर व फेसबुक पर भी जमकर भिड़ रहे हैं।
पिछले एक माह से राजधानी की मुख्य जगहों पर केजरीवाल की 49 दिन की सरकार की उपलब्धियों का बखान करते होर्डिग लगे हुए हैं। इससे चिंतित भाजपा भी अब पोस्टर वार में आ गई है और पिछले एक सप्ताह में दिल्ली भर में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिग लगाए गए हैं। इसके अलावा भाजपा और आप का एफएम पर चल रहा प्रचार आक्रामक स्थिति में पहुंच चुका है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। दिल्ली के मतदाता भी दोनों दलों के बीच जारी इस कशमकश का जमकर आनंद उठा रहे हैं। लोग घर पर या काम के दौरान जब एफएम सुन रहे होते हैं तो केजरीवाल के समर्थन में विज्ञापन आता है। इसमें केजरीवाल के 49 दिन की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है। इसके बाद एक विज्ञापन भाजपा के समर्थन में आता है। इसमें एक व्यक्ति दूसरे पर ताने मार रहा है कि तू मुझसे भगोड़े को वोट देने के लिए कह रहा है। इसी प्रकार का एक अन्य विज्ञापन भी रेडियो पर चल रहा है। इसमें एक बुजुर्ग महिला केजरीवाल को भगोड़ा कहती सुनाई देती हैं। मगर इस विापन के जवाब में भी केजरीवाल इसी रेडियो स्टेशन पर सफाई देते सुनाई देते हैं कि मैं भागा नहीं हूं, आपके बीच हूं। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल में भी केजरीवाल की 49 दिनों की सरकार की उपलब्धियों का प्रचार शुरू हो गया है और वादे भी खूब किए जा रहे हैं। इसमें व्यापारियों के लिए वैट कम करने की घोषणा है तो बिजली के दाम आधे करने की बात आदि शामिल है।
पढ़ेंः रिटायरमेंट उम्र पर मोदी ने बोला झूठ: अरविंद केजरीवाल