प्रशांत, योगेंद्र को पार्टी से निकालने की तैयारी,28 को बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 मार्च को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर किए जाने का फैसला सुनाया जा सकता है।
By Test2 test2Edited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 01:18 AM (IST)
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 मार्च को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर किए जाने का फैसला सुनाया जा सकता है। मयंक गांधी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं है।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के औचित्य के बारे में पूछने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी उन्होंने एजेंडा नहीं देखा है, लेकिन बैठक का खास मकसद है और कुछ बड़े फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने भी बैठक बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसमें 500 से अधिक वरिष्ठ सदस्य भाग लेंगे। आप में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हो रहा है। योगेंद्र यादव ने सोमवार को फिर कहा कि विरोधाभाषी विचारधारा को भी पार्टी में जगह मिलनी चाहिए। आशुतोष ने योगेंद्र यादव के बयानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन की कमी नहीं होती तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (4 मार्च) में हुए फैसले को सभी स्वीकार करते। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आप की पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) से हटा दिया गया है। पढ़ें :