केदारनाथ में पूजा 11 से, यात्रा के लिए करना होगा इंतजार
By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2013 08:12 AM (IST)
देहरादून [जागरण ब्यूरो]। सरकार ने केदारनाथ धाम में आगामी 11 सितंबर से पूजा शुरू करने के निर्णय पर मुहर लगा दी है। केदारनाथ में 11 सितंबर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक पूजा होगी। मंदिर के कपाट अपने नियत समय दीपावली के बाद बंद होंगे। केदारनाथ में फिलहाल यात्रा शुरू न करने का निर्णय लिया गया है। 30 सितंबर को सरकार व मंदिर समिति के बीच होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा।
पढ़ें: केदारनाथ : पूजा तिथि से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन पढ़ें : केदारनाथ में मलबा उठाने में अभी लगेगा वक्त रविवार को सचिवालय में केदारनाथ धाम में पूजा शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में मंदिर समिति, चार धाम विकास परिषद समेत मंत्रियों व शासन के आला अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदिर समिति और शंकराचार्य के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में 11 सितंबर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक पूजा करने का निर्णय लिया गया है।
पढ़ें : बाबा केदार की पूजा शुरू करने की कवायद तेज पूजा शुरू करने से पहले मंदिर समिति के 24 सदस्य मंदिर पहुंच जाएंगे, जो यहां 11 सितंबर से पूजा अर्चना प्रारंभ करेंगे। हर दस दिन में इन सदस्यों को बदला जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी यात्रा शुरू नहीं की जा रही है। पैदल मार्ग अभी बन रहे हैं। केदारनाथ आने वाले पैदल मार्गो पर पुलिस तैनात रहेगी। बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ में अभी केवल दो हेलीकॉप्टर उतारने की ही व्यवस्था है। इस कारण व्यवसायिक हेलीकॉप्टर का संचालन भी अभी शुरू नहीं किया जाएगा।
पढ़ें : केदारनाथ में कब से होगी पूजा, पता नहीं 30 सितंबर के बाद इनके संचालन के संबंध में फैसला लिया जाएगा। केदारनाथ में बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। केदारनाथ में भवनों को ध्वस्त करने और मलबा उठाने का कार्य 11 सितंबर के बाद ही शुरू हो पाएगा। सरकार पूजा से पहले यह काम शुरू कराने के पक्ष में नहीं है। केदारनाथ के पुनर्विकास व पुनर्निर्माण के लिए यहां काफी काम किया जाना है। इसके तहत यहां जर्जर हो चुके भवनों को ध्वस्त करने के साथ ही यहां नए सिरे से भवनों का निर्माण भी किया जाना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर