मोदी ने स्वीकारा ओबामा का न्योता
भारत में निजाम बदलने के बाद नई रणनीतिक साझेदारी के लिए उतावले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपना दूत भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का औपचारिक न्योता दिया। मोदी ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपनी अमेरिका यात्रा का इंतजार है। निमंत्रण के लिए ओबामा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, आशा है कि इस यात्रा के ठोस परिणाम आएंगे जो दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को नई गति और ऊर्जा प्रदान करेंगे।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भारत में निजाम बदलने के बाद नई रणनीतिक साझेदारी के लिए उतावले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपना दूत भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का औपचारिक न्योता दिया। मोदी ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपनी अमेरिका यात्रा का इंतजार है। निमंत्रण के लिए ओबामा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, आशा है कि इस यात्रा के ठोस परिणाम आएंगे जो दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को नई गति और ऊर्जा प्रदान करेंगे।
वैसे प्रधानमंत्री का सितंबर में अमेरिकी दौरा पहले से तय है। इसके मुताबिक वह 30 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। ओबामा के दूत के रूप में अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में मोदी से मुलाकात की और ओबामा का एक पत्र उन्हें सौंपा। पीएमओ के मुताबिक ओबामा ने अपने पत्र में मोदी को वाशिंगटन यात्रा का अपना आमंत्रण दोहराते हुए कहा है कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को 21वीं सदी में निर्णायक साझेदारी का रूप देने के लिए उनके साथ घनिष्ठता से काम करने के इच्छुक हैं।