Move to Jagran APP

ऐसा है राष्ट्रपति भवन

1

By Edited By: Updated: Wed, 25 Jul 2012 12:05 PM (IST)
Hero Image

-1914 में भवन का निर्माण एडिवन लुटियेंस ने शुरू किया, जो 15 साल बाद 1929 में बनकर तैयार हुआ।

-340 कमरों के भवन निर्माण में 70 करोड़ ईटें लगी हैं।

-महल के अंदर तीन हॉल हैं:

दरबार हॉल (प्रमुख समारोह के लिए)

बैंकेट हॉल (मेहमानों के भोजन की व्यवस्था हेतु)

अशोक हॉल (शपथ समारोह और अन्य समारोह के लिए)

-330 एकड़ में बने महल का मुख्य आकर्षण 15 एकड़ में फैला मुगल गार्डन है, जिसमें 110 विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधे और 200 गुलाब की प्रजातियां हैं।

भवन में अस्तबल भी है जिसमें अनेक नस्लों के घोड़े हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर