Move to Jagran APP

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए एक बार फिर देशवासियों से रूबरू हुए।

By kishor joshiEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2016 12:10 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देशवासियों से अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए रूबरू हुए। मोदी ने देशवासियों से कई अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। मोदी ने मन की बात के जरिए रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर भाईयों से अपनी बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या जीवन ज्योति बीमा योजना उपहार के तौर पर भेंट देने की अपील की। 'तपस्या के बाद बनते हैं खिलाड़ी' मोदी ने कहा 'कुछ ही दिनों में विश्व का सबसे बड़ा खेलों का महाकुंभ होने जा रहा है, रियो में जाने वाले खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने की जिम्मेदारी 125 करोड़ भारतवासियों की है। यहां तक जो खिलाड़ी पहुंचता है, वह बड़ी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचता है, एक प्रकार की कठोर तपस्या करता है। खिलाड़ी रातों-रात नहीं बनते, एक बहुत बड़ी तपस्या के बाद बनते हैं।'

पूर्व राष्ट्रपति कलाम को किया याद

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद किया। मोदी ने कहा 'गत सप्ताह अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर देश और दुनिया ने श्रद्धांजलि दी। अब्दुल कलाम जी का नाम आता है तो विज्ञान, तकनीक, मिसाइल भावी भारत के सामर्थ्य का चित्र हमारी आँखों के सामने अंकित हो जाता है।'

गर्भवती महिलाओं को लेकर चिंतित पीएम

पीएम मोदी ने कहा 'मुझे गर्भवती माताओँ की चिंता सताती है। साल में 3 करोड़ महिलाएं गर्भधारण करती हैं। हर साल बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है। मोदी ने कहा हर महीने की 9 तारीख को सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओँ की निशुल्क जांच की जाएगी।'

15 अगस्त को आजादी का पर्व

मोदी ने कहा '15 अगस्त को देश आजादी का पर्व मनाएग। हिंद छोड़ो के 75 साल और भारत की आज़ादी के 70 साल नई प्रेरणा दे सकते हैं, देश के लिये कुछ करने के लिये संकल्प का अवसर बन सकते हैं। आपके मन में जो विचार आते हों, जो लगता है कि आपके प्रतिनिधि के रूप में मुझे लाल किले से बताना चाहिए, ज़रूर लिख करके भेजें। आजादी के पर्व पर मैं आशा करता हूं कि आप भी देशभक्ति की प्रेरणा से जुड़ा कुछ अच्छा करेंगें, उसकी तस्वीर नरेन्द्र मोदी ऐप पर भेजिए।'

पीएम ने दिया वृक्षारोपण पर जोर

मोदी ने कहा 'भगवान कृष्ण वृक्ष की चर्चा करते हैं, युद्ध के मैदान में भी वृक्ष की चर्चा चिंता करना मतलब कि इसका महत्व कितना होगा। महाभारत के अनुशासन पर्व में कहा गया है - जो वृक्ष लगाता है, उसके लिए ये वृक्ष संतान रूप होता है, इसमें संशय नहीं है। गुजरात में समाजसेवी संगठन ने अम्बा जी मंदिर में पदयात्रियों को प्रसाद में पौधा देने का संकल्प किया, यह एक सहज जन-आन्दोलन बन सकता है। सरकार ने CAMPA कानून पारित किया, जिसके तहत वृक्षारोपण के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये राज्यों को आवंटित किए जाएंगे।'

महाराष्ट्र की सोनल की तारीफ

इसके अलावा मोदी ने 'महाराष्ट्र के खंडू मारुती महात्रे की पोती सोनल के विवाह में मेहमानों को आम का पौधा भेंट करने पर उनकी सराहना भी की। मोदी ने कहा पुणे की सोनल ने अपनी शादी में रिश्तेदारों को केसर आम का पौधा उपहार में दिया, इस प्रयास के लिए सोनल को बधाई सोनल ने सिर्फ अपने माता-पिता की नहीं, समाज की इच्छाओं को पूर्ण करने का जैसे बीड़ा उठाया है।'

पढ़ें- 'रन फॉर रियो' दौड़ को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

मोदी ने आगे कहा 'आंध्र प्रदेश ने भी 2029 तक अपना ग्रीन कवर 50% बढ़ाने का फैसला किया है। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने एक जुलाई को पूरे राज्य में करीब सवा-दो करोड़ पौधे लगाये हैं और अगले साल 3 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है। साथ ही राजस्थान ने मरु-भूमि में पच्चीस लाख पौधे लगाने का संकल्प किया है।'

एंटीबायोटिक पर मोदी की सलाह

मोदी ने कहा एंटीबायोटिक की जो दवाइयां बिकती हैं, उसका जो पत्ता रहता है, उसके ऊपर लाल लकीर से आपको सचेत किया जाता है, आप उस पर जरूर ध्यान दीजिए। मैं आग्रह करता हूँ कि डॉक्टर ने जितने दिन लेने के लिये कहा है, कोर्स पूरा कीजिए,आधा-अधूरा छोड़ दिया, तो जीवाणु के फायदे में जाएगा।

बता दें कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ एम चैनलों और दूरदर्शन पर किया गया।

पढ़ें- 'मन की बात' के जरिए पीएम ने दी टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं