मोदी आज महू में, अंबेडकर स्मारक जाने वाले पहले पीएम
नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर जाएंगे।
इंदौर। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर जाएंगे। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी महू आए थे, लेकिन तब स्मारक स्थल नहीं बना था। मोदी बुधवार को महू में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर अाज महू जाएंगे पीएम मोदी
वे दोपहर 12.55 पर विशेष विमान से इंदौर आकर हेलिकाप्टर से महू रवाना होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर डेढ़ बजे घाटाबिल्लौद रोड स्थित सभा स्थल पर आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इससे पहले वे आंबेडकर स्मारक जाएंगे।
मोदी की सभा के दौरान महू-मानपुर रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन
दोपहर तीन बजे वे विमान से दिल्ली रवाना होंगे। ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार आंबेडकर की जन्म स्थली से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत भी करने जा रही है, जो 24 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का समापन जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की सभा के साथ होगा।