कोलकाता: रैगिंग से छात्रा की मौत पर बवाल, प्रधानाचार्य गिरफ्तार
रैगिंग की शिकार पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद भड़के अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और प्रधानाचार्य एच. सरकार को घंटों बिठाए रखा। देर शाम प्रधानाचार्य ने इस्तीफा दे दिया और उन्हें लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 13 Sep 2013 09:59 AM (IST)
कोलकाता [जासं]। रैगिंग की शिकार पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद भड़के अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और प्रधानाचार्य एच. सरकार को घंटों बिठाए रखा। देर शाम प्रधानाचार्य ने इस्तीफा दे दिया और उन्हें लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कोलकाता के पास दमदम अंचल के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल की छात्रा ओइंड्रिला दास [11] बागुइहाटी के घोषपड़ा इलाके की रहने वाली थी। स्कूल की ही वरिष्ठ छात्राओं ने उससे शिक्षक दिवस पर सौ रुपये मांगे थे, जिसे देने में वह असमर्थ रही। स्कूल की छुंट्टी के बाद वरिष्ठ छात्राओं ने उसे फटकार लगाई और स्कूल के शौचालय में बंद कर दिया। दो घंटे बाद एक सफाईकर्मी ने उसे बाहर निकालकर घर पहुंचाया। घटना से सहमी छात्रा ने स्कूल जाने से इन्कार कर दिया और खाना-पीना भी छोड़ दिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आक्रोशित अभिभावक गुरुवार सुबह स्कूल की प्रधानाचार्य से मिलने पहुंचे लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर मिलने से इन्कार कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की और शिक्षकों को बंधक बना लिया। प्रशासन ने स्कूल परिसर में कंबैट पुलिस बल तैनात कर दिया, जबकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज भी किया। देर शाम प्रधानाचार्य ने इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रा की मां से फोन पर बात कर घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है, जबकि शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर