राबर्ट वाड्रा को ED के नोटिस पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज
प्रियंका ने तंज करते हुए कहा कि उन्हें बुधवार की शाम चार बजे नोटिस मिला है। लेकिन आप लोगों को उससे पहले ही मिल गया।
नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनके पति राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी को जारी नोटिस पर प्रियंका ने तंज करते हुए कहा कि यह उन्हें बुधवार की शाम चार बजे ही मिला है। लेकिन आप लोगों को उससे पहले ही मिल गया।
वहीं, भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी ने राजस्थान के बीकानेर जिले की जमीन सौदे में हुई मनी लांड्रिंग के मामले में कुछ अरसे पहले ही केस दर्ज किया था। इसके चलते विगत मंगलवार को ही ईडी ने राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाइट हास्पिटैलिटी कंपनी को पीएमएलए के तहत भेजा था। बताया जाता है कि वाड्रा इस कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल हैं।
इस बीच, भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि वह जमीन सौदे में राबर्ट वाड्रा के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करें। वाड्रा को अरसे से निशाना बना रहे किरीट सोमैया ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को लाभ पहुंचाया गया है। वाड्रा ने इन आरोपों का खंडन किया है।
पढ़ेंः प्रियंका से अमेठी, रायबरेली से बाहर भी प्रचार करने की उम्मीद