'अबकी बार कुछ भी हो जाए इस्तीफा नहीं देना है जी'
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अब बहुत खलने लगा है। शनिवार को अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में आखिरकार उनके मुंह से निकल ही गया-'अबकी बार कुछ भी हो जाए इस्तीफा नहीं देना है जी।' खुद की चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि
By Edited By: Updated: Sun, 17 Aug 2014 10:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अब बहुत खलने लगा है। शनिवार को अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में आखिरकार उनके मुंह से निकल ही गया-'अबकी बार कुछ भी हो जाए इस्तीफा नहीं देना है जी।' खुद की चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि '28 सीटों में तो 49 दिन की ही सरकार मिलती है भाई।'
कार्यक्रम के दौरान साज बैंड ग्रुप और स्कूली बच्चों ने कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर झांकी एवं नृत्य की प्रस्तुति भी दी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए अरविंद केजरीवाल ने उपस्थित जनता से कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार हमें 50 सीटें दिलाओ तो हम आपको पांच साल की सरकार देंगे। इस मौके पर पटपड़गंज क्षेत्र के विधायक मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।