जम्मू से दरबार मूव की प्रक्रिया शुरु, एडवांस पार्टियां रवाना
भाजपा-पीडीपी की सरकार के दरबार को कश्मीर ले जाने की प्रक्रिया शुक्रवार को विभागों की एडवांस पार्टियों के श्रीनगर रवाना होने के साथ जोर पकड़ गई।
जम्मू, जागरण ब्यूरो । भाजपा-पीडीपी की सरकार के दरबार को कश्मीर ले जाने की प्रक्रिया शुक्रवार को विभागों की एडवांस पार्टियों के श्रीनगर रवाना होने के साथ जोर पकड़ गई।
एडवांस पार्टियों के रूप में श्रीनगर में राज्य सचिवालय की 26 एडवांस पार्टियां जा रही हैं। टीमों के रवाना होने की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। हर टीम में एक राजपत्रित अधिकारी समेत करीब 10 कर्मी शामिल हैं।
जम्मू में सरकार का दरबार 29 अप्रैल को बंद होगा, जबकि श्रीनगर सचिवालय नौ मई से काम करना शुरू कर देगा। शुक्रवार को सचिवालय में कर्मचारियों के लिए श्रीनगर में किए जाने वाले बंदोबस्त व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में इस्टेट, ट्रैफिक पुलिस व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
वहीं, 25 अप्रैल को सचिवालय के कर्मचारियों को वेतन व मूव टीए भी मिल जाएगा।
वैसे तो एडवांस पार्टियों की रवानगी के लिए 25 अप्रैल का दिन तय है, लेकिन आगे दो छुट्टियां होने से टीमें पहले निकल गईं। इसी बीच, सरकारी विभागों की एडवांस पार्टियां रिकॉर्ड को दो मई को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर देंगी।
इसी बीच, 30 अप्रैल से सचिवालय के कर्मचारियों की श्रीनगर रवानगी शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक विभाग सुनिश्चित करेगा कि दरबार मूव के दौरान कर्मचारियों से मनमाने रेट न वसूले जाएं। इसके साथ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात को व्यवस्थित किया जाएगा। जम्मू से 30 अप्रैल, एक मई और सात व आठ मई को कर्मचारी कश्मीर जाएंगे। इन दिनों ट्रैफिक एकतरफा रहेगी।