Move to Jagran APP

ज्योति हत्याकांड के पुख्ता सुबूत मिले, रिमांड खत्म

पीयूष की प्रेमिका और कानपुर के ज्योति हत्याकांड की अभियुक्त मनीषा पर जेल प्रशासन की खास मेहरबानी अब उजागर हो गई है। इस बीच रिमांड पर लिए गए पीयूष और अन्य अभियुक्तों से पुलिस ने काफी जानकारी हासिल कर ली है। इसके बाद उसे अदालत ले जाया गया। इस बीच एसएसपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हत्यारोपियों का फिर से रिमांड लिया जाएगा।

By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 02:06 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पीयूष की प्रेमिका और कानपुर के ज्योति हत्याकांड की अभियुक्त मनीषा पर जेल प्रशासन की खास मेहरबानी अब उजागर हो गई है। इस बीच रिमांड पर लिए गए पीयूष और अन्य अभियुक्तों से पुलिस ने काफी जानकारी हासिल कर ली है। इसके बाद उसे अदालत ले जाया गया। इस बीच एसएसपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हत्यारोपियों का फिर से रिमांड लिया जाएगा।

मनीषा को जेल में बेहतर सुविधा

इसी बीच एसएसपी के जेल में छापे के दौरान पता चला कि मनीषा के लिए बाहर से खाना, फल व नमकीन तमाम चीजें मुहैया करायी जा रही थीं। जागरण में मनीषा को दी जा रही सुविधाओं का खुलासा होने पर अब डीएम और एसएसपी ने जेल में छापा मारा तो हकीकत सामने आई। मनीषा के लिए बैरक के पास अलग कमोड की व्यवस्था की गई थी। डीएम ने मनीषा से पूछा कि यह कब लगा है तो उसने जानकारी से इन्कार कर दिया। दूसरी महिला बंदियों ने जेल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। बताया कि मनीषा के आने के बाद ही लगाया गया है। डीएम मनीषा को दी जा रही सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को फटकार लगाई। इस कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। अब मनीषा को जेल की रोटी खानी पड़ेगी।

हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

ज्योति हत्याकांड के एक सप्ताह बाद आज पुलिस ने हत्यारोपियों के साथ कल्यानपुर पनकी मार्ग पर तलाशी अभियान चलाकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। उससे पहले रिमांड के दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीयूष और अन्य हत्यारोपियों को आने सामने बैठाकर लंबी पूछताछ की। इस बीच अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए रहे। हत्यारोपियों के वकीलों को भी पुलिस ने पुलिस लाइन में घुसने नहीं दिया। एसएसपी ने बताया कि आज 12 बजे से पहले काफी जानकारी मिल चुकी है। जरूरत पड़ी तो फिर हत्यारोपियों का रिमांड लिया जाएगा।

पढ़ें: ज्योति हत्याकांड: पीयूष के परिवारवालों का सफीना कटा

पढ़ें: हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड: जेल में मनीषा को फाइव स्टार सुविधा