इतालवी कंपनी से टॉरपीडो खरीद को मंजूरी
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका की सहयोगी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर सौदा रद करने के पहले रक्षा मंत्रालय ने उसकी एक अन्य सहयोगी कंपनी से नए सौदे को मंजूरी दे दी। नौसेना के लिए लंबे समय से चली आ रही टॉरपीडो की किल्लत को पूरा करने के लिए जिस खरीद सौदे को रक्षा मंत्रालय ने हरी झंडी दी वह वास कंपनी का
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका की सहयोगी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टर सौदा रद करने के पहले रक्षा मंत्रालय ने उसकी एक अन्य सहयोगी कंपनी से नए सौदे को मंजूरी दे दी। नौसेना के लिए लंबे समय से चली आ रही टॉरपीडो की किल्लत को पूरा करने के लिए जिस खरीद सौदे को रक्षा मंत्रालय ने हरी झंडी दी वह वास कंपनी का है, जो फिनमैकेनिका समूह की ही सहयोगी है। रक्षा मंत्री एके एंटनी की अगुआई वाली रक्षा खरीद परिषद ने 23 दिसंबर, 2013 को करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत से ब्लैक शार्क टॉरपीडो खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रालय का यह फैसला हेलीकॉप्टर खरीद सौदे पर पहली जनवरी, 2014 को कैंची चलने से पहले लिया गया। हालांकि, अभी टॉरपीडो खरीद प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति को अंतिम फैसला लेना है।
पढ़ें: अमेरिकी कंपनी ने पाकिस्तान को हथियार बेचने से किया इन्कार