Move to Jagran APP

अमरनाथ यात्रा के विरोध में कश्मीर बंद

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में शुरू हुई अलगाववादियों की सियासत ने अपना रंग दिखाते हुए मंगलवार को सामान्य जनजीवन की रफ्तार को अस्त-व्यस्त किया। सरकारी कार्यालयों के अलावा हर एक जगह हड़ताल रही। हालांकि, बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़

By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2012 10:07 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में शुरू हुई अलगाववादियों की सियासत ने अपना रंग दिखाते हुए मंगलवार को सामान्य जनजीवन की रफ्तार को अस्त-व्यस्त किया। सरकारी कार्यालयों के अलावा हर एक जगह हड़ताल रही। हालांकि, बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखे थे। सैयद अली शाह गिलानी, शब्बीर शाह, मीरवाइज, नईम अहमद खान समेत सभी प्रमुख अलगाववादियों को प्रशासन ने नजरबंद रखा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार को मौजूदा सुविधाओं में सुधार करने संबधी आदेश दिया है। इसमें बालटाल से गुफा तक स्थायी मार्ग बनाना भी शामिल है। कश्मीर के सभी अलगाववादी और मानवाधिकार संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि कोर्ट का आदेश कश्मीर के पर्यावरण के लिए घातक है।

अलगाववादियों का आरोप है कि अमरनाथ यात्रा एक सुनियोजित साजिश है, जो जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम बहुसंख्यक चरित्र को बदलने और कश्मीर में इस्लाम को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित की जा रही है। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने यात्रा के विरोध में मंगलवार को बंद और हड़ताल का आह्वान किया था। कश्मीर बॉर एसोसिएशन और हिजबुल मुजाहिद्दीन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल का व्यापक असर देखा गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर