भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं पब और शराब: भाजपा विधायक
गोवा की मनोहर पार्रिकर सरकार के मंत्री द्वारा 'पब संस्कृति' पर दिए बयान पर मचा बवाल अभी थमा ही था कि एक अन्य भाजपा विधायक ने विवादित बयान जारी कर दिया। विष्णु वाघ का कहना है कि पब और शराब तो शुरू से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। विष्णु ने संस्कृति और धर्म के नाम पर पब तथा शराब पर पाबंदी लगाने का भी विरोध
By Edited By: Updated: Thu, 03 Jul 2014 01:31 PM (IST)
पणजी। गोवा की मनोहर पार्रिकर सरकार के मंत्री द्वारा 'पब संस्कृति' पर दिए बयान पर मचा बवाल अभी थमा ही था कि एक अन्य भाजपा विधायक ने विवादित बयान जारी कर दिया। विष्णु वाघ का कहना है कि पब और शराब तो शुरू से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं।
विष्णु ने संस्कृति और धर्म के नाम पर पब तथा शराब पर पाबंदी लगाने का भी विरोध किया है। इससे पहले गोवा के मंत्री सुदीन धावलिकर ने कहा था कि समुद्र किनारे बिकनी पहनने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। साथ ही छोटे और कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को पब में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। हालांकि विरोध के बाद धावलिकर ने अपना बयान वापस ले लिया था। बहरहाल, अब विष्णु ने धावलिकर का विरोध शुरू कर दिया है। विरोधस्वरूप वे 22 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में 'धोती' पहनकर आएंगे। बकौल विष्णु, धावलिकर के पूर्वज भी धोती पहनते थे, इसलिए यदि वे संस्कृति का सम्मान करना चाहते हैं तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए। पढ़े: बिकनी पर प्रतिबंध का कोई विचार नहीं : पार्रिकर