पुत्तिंगल मंदिर हादसे पर बोले मोदी, इस दुख की घड़ी में केंद्र राज्य के साथ खड़ा
केरल के पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से अधिक लोग घायल हैं। पीएम मोदी ने इस हादसे के शिकार लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
कोल्लम। केरल के कोल्लम जिले में पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी से रविवार तड़के करीब 3:30 बजे भयंकर अाग लग गई। केरल के डीजीपी के मुताबिक अाग से 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मंदिर हादसे के सिलसिले में केरल के सीएम ने एक आपात बैठक भी बुलाई जिसके बाद हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए।
कोल्लम मंदिर हादसा: राहतकार्य में एनडीआरएफ के साथ जुटी तीनों सेनाएं कोल्लम मंदिर हादसे पर जानें किसने क्या कहाइलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं चांडी ने पीएम के आगमन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि मंदिर हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए उनके यहां पर पर्याप्त रूप से सुविधाएं उपलब्ध हैं। उनका कहना है कि हादसे में घायल लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। केंद्र सरकार ने भी मदद का आश्वासन दिया है।मुआवजे का एलान सीएम ने कहा कि हादसे के बाद बुलाई गई कैबिनेट की आपात बैठक में इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले मंदिर प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने मृतकाें के परिजनों को दस लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।घायलाें को देखने शाह पहुंचे त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पीड़ितों का हालचाल लेने के लिए त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि पीड़ितों की तीमारदारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। केंद्र राज्य सरकार के लगातार संपर्क में है।केरल के पुट्टींगल मंदिर में हादसा, पीएम रवाना-देखें तस्वीरें पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में वो पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
Fire at temple in Kollam is heart-rending & shocking beyond words. My thoughts are with families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2016
पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि पुट्टींगल मंदिर हादसे से उन्हें सदमा लगा है।
केरल के पुट्टींगल देवी मंदिर में आग-देखें तस्वीरें पीएम ने कहा कि वो लगातार केरल के सीेएम ओमान चांडी के संपर्क में हैं। पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी केरल के सीएम ओमन चांडी से बात करके उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।अब तक क्या हुआ ? -पाकिस्तान सरकार ने मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ संवेदना जतायी है। -कोच्चि के गरुण नेवल बेस से आइएनएस काबरा और कलपेनी को मेडिकल टीम के साथ रवाना कर दिया गया है। वहीं आइएनएस सुनयना को भेजने की तैयारी की जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए वायुसेना के चार और नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर काम कर रहे हैं। अराकोनम से एनडीआरएफ की दो टीमों को रवाना किया गया है। -राहत और बचाव कार्य के लिए भारतीय वायुसेना की एमआई-17 और हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। -एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ की चार टीमें चेन्नई में आपातकाल के लिए मौजूद हैं। -केरल के स्वास्थ्य मंत्री वी एस शिवकुमार ने बताया कि 83 घायलों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। -कोल्लम के जिला मजिस्ट्रेट मृतकों के पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज के लिए हर संभव उपाय कर रही है।Shaken by the tragic news of #Kollam. Thoughts and prayers go out to those affected. May God give us strength and resolve to bear this loss.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 10, 2016
केरल के सीएम ओमान चांडी घटनास्थल का दौरा करेंगे। चांडी ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है। राज्य सरकार हालात पर निगाह बनाए हुई है। पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि उनकी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं।83 injured people admitted to Trivandrum medical college & 13 dead bodies have been brought here: Kerala Health Minister VS Sivakumar
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि भगवान पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मंदिर में हादसे के बाद अमित शाह ने केरल में आज होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया है।My heartfelt condolences to the families of those who died in Kollam accident. My prayers are with the injured.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) April 10, 2016
Pained beyond words at the loss of lives in fire incident in Puttingal temple,Kerala. My prayers with the family of those affected.
— Amit Shah (@AmitShah) April 10, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि पुट्टींगल मंदिर हादसा चौंकाने वाला है। राहुल गांधी भी केरल का दौरा करेंगे।
News of the devastating fire at Puttingal temple in Kollam, Kerala is extremely shocking
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 10, 2016
मंदिर में कब लगी आग
शनिवार की रात से आतिशबाजी शुरू हुई। जो सुबह करीब चार बजे तक चली। उसी दौरान मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई। आग में देवोस्वोम बोर्ड की बिल्डिंग पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। पुट्टींगल देवी मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी करना आम बात है। खास तौर पर 14 अप्रैल को शुरु होने वाले मलयालम नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक अाग उस समय लगी जब मंदिर में पूजा-पाठ चल रहा था। काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। अाग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मंदिर परिसर में अातिशबाजी हो रही थी जिसके कारण अाग लग गई। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।