Move to Jagran APP

लंबी छुट्टी पर भेजे गए आरके पचौरी, टेरी के नए चेयरमैन बने अशोक चावला

यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे द एनर्जी एंड रिसोर्स एनर्जी यानि टेरी कार्यकारी अधिकारी चेयमैन आर.के.पचौरी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। टेरी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 1982 आर.के. पचौरी संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2016 08:56 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे द एनर्जी एंड रिसोर्स एनर्जी यानि टेरी कार्यकारी अधिकारी चेयमैन आर.के.पचौरी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। टेरी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 1982 आर.के. पचौरी संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं। लेकिन अब उन्हें टेरी, टेरी गवर्निंग काउंसिल और टेरी यूनिवर्सिटी से छुट्टी पर भेज दिया गया है।

आर.के. पचौरी को टेरी के कार्यकारी चेयरमैन बनाए जाने के बाद जिस तरह का विरोध हुआ उसे देखते हुए शुक्रवार को ये फैसला किया गया है। आर.के. पचौरी पर जो कानूनी मामले चल रहे है उसकी टेरी गवर्निंग काउंसिल की तरफ से समीक्षा किए जान के बाद ही आगे उन पर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- यौनशोषण के आरोपी पचौरी बने टेरी के "सुपर बॉस"

इसके साथ ही टेरी ने भारत सरकार में पूर्व वित्त सचिव और प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व चेयरमैन अशोक चावला को टेरी का नया चेयरमैन बनाया गया है।

पचौरी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन

द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) के पूर्व महानिदेशक आरके पचौरी को टेरी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिला संगठनों की कार्यकर्ताओं ने टेरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस समय किया गया, जब टेरी के ग्रीन बॉडीज ऑफिस में गवर्निग काउंसिल की बैठक चल रही थी।

बैठक में विशेष रूप से भविष्य में आरके पचौरी की संस्थान में भूमिका और उनकी जिम्मेदारी पर निर्णय लिया जाना था। प्रदर्शन कर रही ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन की सदस्यों ने गवर्निग काउंसिल को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्हें संस्थान से बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- टेरी के अधिकारी पर नहीं डाला दबाव : पचौरी

टेरी की ही एक महिला रिसर्च एनलिस्ट से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे आरके पचौरी पर एक अन्य पूर्व महिला कर्मचारी ने भी यौन शोषण की शिकायत की है। शिकायत के दो दिन पूर्व ही गवर्निग काउंसिल ने पचौरी को टेरी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।