उग्रवादी धमकी के बावजूद राहुल ने की सभा
गुवाहाटी, जागरण संवाददाता। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के संगबिजीत गुट की धमकी और बंद के आह्वान के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने असम के तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथ चारियाली में सभा की। उग्रवादियों ने राहुल गांधी पर बोडो समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुरुवार को असम बंद का आह्वान किया था। साथ ही सभा
By Edited By: Updated: Thu, 27 Mar 2014 08:51 PM (IST)
गुवाहाटी, जागरण संवाददाता। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के संगबिजीत गुट की धमकी और बंद के आह्वान के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने असम के तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथ चारियाली में सभा की। उग्रवादियों ने राहुल गांधी पर बोडो समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुरुवार को असम बंद का आह्वान किया था। साथ ही सभा में भाग लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी थी।
धमकी के चलते सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। विश्वनाथ चारियाली के अलावा राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ में भी एक सभा को संबोधित किया। इसके पहले वे नगालैंड की राजधानी कोहिमा में भी एक जनसभा में शामिल हुए। राहुल ने अपने भाषण में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया और कहा कि मोदी के गुब्बारे की हवा देश की जनता आकाश में ही फोड़ देगी। गुजरात मॉडल का लाभ उन कंपनियों को मिल रहा है, जिनके लिए किसानों की जमीन हड़प ली गई है। जबकि कांग्रेस राज में असम की विकास दर दो फीसद से 13 फीसद पहुंच गई है। कांग्रेस की गोगोई सरकार के 12 साल के शासन के दौरान उग्रवाद अंतिम पड़ाव में है और लोग विकास का आनंद ले रहे हैं।