Move to Jagran APP

आदर्श ग्राम योजना के लिए कहां से आएगा फंड : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के गोद लिए गांव जगदीशपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना के लिए फंड कहां से आएगा। किस फंड से आदर्श गांव का विकास होगा।

By Sachin kEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 06:14 PM (IST)
Hero Image

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के गोद लिए गांव जगदीशपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना के लिए फंड कहां से आएगा। किस फंड से आदर्श गांव का विकास होगा।

गौरतलब है कि अमेठी से सांसद राहुल ने वायुसेना के एक शहीद के पैतृक गांव जगदीशपुर को आदर्श गांव चुना है। जगदीशपुर रायबरेली जिले की सलोन तहसील का एक हिस्सा है। लेकिन सलोन तहसील अमेठी लोकसभा की एक आरक्षित विधानसभा है। जगदीशपुर वायुसेना के शहीद अखिलेश प्रताप सिंह का पैतृक गांव है। अखिलेश 25 जून, 2013 को उत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य के दौरान शहीद हो गए थे। अखिलेश के शहीद होने की खबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व अमेठी से सांसद राहुल उनके पैतृक गांव आए थे। लेकिन अभी तक शहीद के नाम पर एक पत्थर भी गांव में नहीं लगा है। यह गांव उपेक्षित पड़ा है। इसलिए राहुल ने इस गांव को गोद लिया है।

जगदीशपुर ग्राम पंचायत में 20 पुरवे हैं, जिसमें 4538 की आबादी है। इसमें 1571 अनुसूचित जाति के लोग हैं। इस ग्राम पंचायत में 2013 बीपीएल, 134 अंत्योदय व 1516 एपीएल कार्डधारक हैं। इतनी बड़ी आबादी के बीच मात्र 64 आवास बने हैं। किसी भी पुरवे में सीसी रोड नहीं बनी है। 5000 की आबादी में दो प्राथमिक और एक जूनियर विद्यालय खुले हैं। कन्या पाठशाला नहीं है। इस गांव में बैंक, अस्पताल, बारातघर, खेल का मैदान व यातायात के साधन नहीं हैं। कई पुरवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। मायावती सरकार की अंबेडकर गांव व सपा की लोहिया आवास योजना भी यहां नहीं आई है। इसलिए ग्राम पंचायत बहुत पिछड़ी है।
पढ़ेंः देश की जनता पर मोदी को भरोसा नहीं: राहुल

पहले मेरे ऊपर से गुजरेगा बुलडोजरः राहुल