Move to Jagran APP

झारखंड में बोले राहुल, 'झाड़ू लगाना सिर्फ मार्केटिंग'

लातेहर के मनिका क्षेत्र में चुनावी सभा शुरू करते ही राहुल बीजेपी पर बरस पड़े। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के छह माह बीत चुके हैं, लेकिन विकास कहीं नहीं दिख रहा।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 22 Nov 2014 03:53 PM (IST)
Hero Image

मनिका। झारखंड में कांग्रेस को जीत दिलाने के प्रयास में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वहां की जनता के बीच पहुंचे। लोगों से वोट की अपील की। लातेहर के मनिका क्षेत्र में चुनावी सभा शुरू करते ही राहुल भाजपा पर बरस पड़े। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के छह माह बीत चुके हैं, लेकिन विकास कहीं नहीं दिख रहा। राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। परंतु, पूरे संबोधन में एक बार भी कांग्रेस प्रत्याशी का नाम नहीं लिए। जिसके लिए वहां पर वोट मांगने गए थे ।

इसके बाद उन्होंने कहा कि ''वे'' (भाजपा सरकार) आपसे आपका जल और जंगल छीनना चाहते हैं। इतना ही नहीं राहुल ने मोदी के सफाई अभियान पर भी तीखे शब्दों के बाण छोड़े। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। फोटो खिंचाने के लिए सफाई का दिखावा किया जा रहा है। झाडू लगाना सिर्फ मार्केटिंग है, और कुछ नहीं।

इसके बाद राहुल ने सवाल उठाया कि झारखंड की खनिज संपदा कहां जा रही है? छह माह में कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को अधिकार दिया और वो छीनना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर सरकार ने जनता को भ्रमित किया है।

पढ़ेंः मुश्किल में राहुल को याद आई गंगा

पढ़ेंः नेहरू के विचारों को इतिहास से हटाने की कोशिश