गुजरात दंगा भड़काने वाले मोदी का मुझे डर नहीं: राहुल
पहली बार किसी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्हें मोदी से मुकाबले का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रियजनों को खो चुके हैं। अब उन्हें किसी से डर नहीं लगता। उन्होंने आरोप लगाया कि 2002 दंगों को न सिर्फ गुजरात सरक
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। पहली बार किसी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्हें मोदी से मुकाबले का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रियजनों को खो चुके हैं। अब उन्हें किसी से डर नहीं लगता। उन्होंने आरोप लगाया कि 2002 दंगों को न सिर्फ गुजरात सरकार ने भड़काया, बल्कि वह सक्रिय तौर पर इसमें शामिल भी रही। आम चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी भाजपा को शिकस्त देगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष से जब पूछा गया, 'क्या आप भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से सीधे मुकाबले से कतराते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और अपनी दादी को गुजरते हुए देख चुके हैं। अब उन्हें किसी चीज से डर नहीं लगता।' यही नहीं उन्होंने सवाल किया कि आखिर उन्हें किस चीज से डरना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब मैं बच्चा था, मैंने देखा कि तत्कालीन हालात के कारण मेरे पायलट पिता को राजनीति में झोंक दिया गया। मेरी दादी की मौत के बाद मेरे पिता लगातार देश की व्यवस्था से लड़ते रहे। उसके बाद मैंने देखा कि उनकी हत्या कर दी गई। अपने जीवन में मैंने अपने पिता और दादी की मौत देखी। मैंने अपनी दादी को जेल जाते देखा। उस वक्त मुझे लंबे तकलीफ के दौर से गुजरना पड़ा। इस सब के बाद अब ऐसा कुछ भी नहीं जिससे मुझे डर लगे।'