राहुल ने वामपंथियों के साथ साझा किया मंच, ममता-मोदी को बताया तानाशाह
राहुल गांधी ने बंगाल में एक साथ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वाममोर्चा के नेताओं के साथ तीन जनसभा को संबोधित किया।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2016 05:12 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कोलकाता। बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वाममोर्चा के नेताओं के साथ उन्होंने तीन चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि देश में मोदी लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं तो ममता बनर्जी भी बंगाल में यही कर रही हैं।
राहुल ने कहा कि मोदी देश में संघ की विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहे हैं तो ममता बनर्जी राज्य की जनता को धोखा दे रही हैं। ममता पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जब मैं संसद में तृणमूल नेताओं से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि वह (ममता) जो चाहती हैं, वही होता है। उसमें किसी की कुछ नहीं सुनी जाती और यही हाल भाजपा में भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारों को एकदम मनमाने ढंग से गिराया है। वहीं, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच परोक्ष सहमति की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि मोदीजी ने उत्तराखंड सरकार को स्टिंग आपरेशन और भ्रष्टाचार का हवाला देकर हटा दिया परंतु बंगाल में तृणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के बावजूद उन्होंने इधर देखा भी नहीं। पढ़ेंः राहुल के साथ चुनाव प्रचार करेंगे माकपा नेता दुर्गापुर के कल्पतरू मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वाजपेयी जी जब सांसद थे, तब वे तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरूजी के खिलाफ संसद में बोलते थे। भाषण के बाद नेहरूजी भी उनकी तारीफ करते थे। उस समय कांग्रेस विपक्ष की बात को सुनती थी। लेकिन आज की स्थिति में बदलाव हो गया है। आज के प्रधानमंत्री मोदीजी विरोधियों की एक नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि राज्य में ममताजी मुख्यमंत्री के बजाय रानी जैसी हो गई हैं, जो भी उनकी बुराई करे, उसकी पिटाई कर दो। पूरे देश में सबसे ज्यादा कांग्रेसियों व विरोधी दलों पर हमला बंगाल में हो रहा है।
बकौल राहुल, मुख्यमंत्री कहती हैं कि पांच साल में 70 लाख लोगों को नौकरी दी गई जबकि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था परंतु एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला। पढ़ेंः कोलकाता हादसे में घायल लोगों से मिले राहुल गांधी, भाजपा ने बताया 'फोटो स्टंट'