Move to Jagran APP

अब स्वास्थ्य और आवास का अधिकार देने की योजना: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भोजन और रोजगार का अधिकार दिया और अब हम स्वास्थ्य और आवास का अधिकार देंगे। निम्नवर्गीय लोगों को मध्यमवर्ग में शामिल करने की बात कहते हुए राहुल ने कहा कि हम गरीब लोगों को उनका अधिकार देना चाहते हैं। महिलाओं को आरक्षण देने की बात कहते हुए राहुल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना होगा।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Mar 2014 02:55 PM (IST)
Hero Image

वर्धा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भोजन और रोजगार का अधिकार दिया और अब हम स्वास्थ्य और आवास का अधिकार देंगे। निम्नवर्गीय लोगों को मध्यमवर्ग में शामिल करने की बात कहते हुए राहुल ने कहा कि हम गरीब लोगों को उनका अधिकार देना चाहते हैं। महिलाओं को आरक्षण देने की बात कहते हुए राहुल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना होगा।

इससे पहले उग्रवादियों द्वारा धमकी दिए जाने के बावजूद राहुल ने असम के तेजपुर में गुरुवार को जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि अपने भाषण में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया और कहा कि मोदी के गुब्बारे की हवा देश की जनता आकाश में ही फोड़ देगी। गुजरात मॉडल का लाभ उन कंपनियों को मिल रहा है, जिनके लिए किसानों की जमीन हड़प ली गई है। जबकि कांग्रेस राज में असम की विकास दर दो फीसद से 13 फीसद पहुंच गई है। कांग्रेस की गोगोई सरकार के 12 साल के शासन के दौरान उग्रवाद अंतिम पड़ाव में है और लोग विकास का आनंद ले रहे हैं।

पढ़ें: यूपी में सेनापति विहीन फौज पर राहुल का दांव

पढ़ें: उग्रवादी धमकी के बावजूद राहुल ने की सभा