Move to Jagran APP

इस शर्त पर होगी दलित नेता मेवानी व राहुल गांधी की मुलाकात

चुनाव अभियान पर गुजरात में मौजूद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दलित नेता जिग्‍नेश मेवानी ने दलित समुदाय की मांगों पर चर्चा की शर्त रखी है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Fri, 03 Nov 2017 05:21 PM (IST)
इस शर्त पर होगी दलित नेता मेवानी व राहुल गांधी की मुलाकात

वालसाड (प्रेट्र)। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात दलित नेता जिग्‍नेश मेवानी से मुलाकात करेंगे। पार्टी के प्रवक्‍ता ने यह जानकारी दी। अभी राहुल चुनावी अभियान के लिए दक्षिणी गुजरात के दौरे पर हैं। राज्‍य में सत्‍तारूढ़ भाजपा के लिए आलोचक रहे मेवानी समुदाय के लिए अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष से चर्चा करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष दोषी ने बताया, जिग्‍नेश मेवानी व अन्‍य दलित नेताओं ने अशोक गहलोत (कांग्रेस के गुजरात अफेयर्स इनचार्ज) से मुलाकात की और मांगों को उनके सामने पेश किया। हमने आज मेवानी को उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए नवसारी में आमंत्रित किया है।

कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के राजू ने भी कहा कि राहुल गांधी और मेवानी की बैठक की व्‍यवस्‍था की गयी है। मेवानी ने पहले कहा था कि वे राहुल गांधी से तभी मिलेंगे जब उन्‍हें दलित समुदाय की विभिन्‍न मांगों पर विपक्षी पार्टी के पक्ष पर चर्चा करने के लिए बुलाया जाएगा।

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि न तो मैं कांग्रेस न ही किसी अन्‍य पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं।‘ पिछले साल उना दलित कांड के बाद प्रसिद्ध हुए युवा नेता ने यह भी कहा कि वे अपने समुदाय के 17 मांगों पर कांग्रेस की राय जानने के लिए राहुल गांधी से मिलेंगे।

इन मांगों में पांच एकड़ खेत की जमीन का आवंटन, 2012 में सुंदरगढ़ जिले में थांगढ़ के समुदायिक सदस्‍यों पर फायरिंग की जांच रिपोर्ट व पशुओं के चर्म से व्‍यवसाय करने वालों के लिए वैकल्‍पिक रोजगार की व्‍यवस्‍था शामिल है।

चूंकि भाजपा सरकार इन मांगों पर बात करने के लिए भी तैयार नहीं है इसलिए यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि ये दलित विरोधी हैं। और इसलिए हम भी भाजपा विरोधी हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अन्‍य पार्टी से जुड़ रहे हैं। हालांकि इन मांगों पर विपक्षी पार्टी की राय जानने के लिए मैं राहुल गांधी से मिलने के लिए तैयार हूं। मैं जानना चाहता हूं कि यदि वे गुजरात के सत्‍ता में आते हैं तो हमारे समुदाय के लिए क्‍या करेंगे।

यह भी पढ़ें: गुजरात: दलित महिला सहित उसकी तीन संतानों के मिले शव