Move to Jagran APP

BJP जहां भी जीतती है, वहां हिंसा भड़काने की कोशिश करती हैः राहुल

असम में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जहां भी जाती है वहां लोगों के बीच में हिंसा भड़काने की कोशिश करती है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 06:49 PM (IST)
Hero Image

डिगबोई। असम में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार अौर भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जहां भी जीतती है वहां लोगों के बीच में हिंसा भड़काने की कोशिश करती है। सोचिए अगर असम में हिंसा के दिन वापस आ गए तो क्या होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनाव है अौर दो विचारधाराअों की टक्कर हो रही है। एक तरफ कांग्रेस अौर दूसरी तरफ भाजपा, अारएसएस अौर मोदी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री विकास की बात करते हैं लेकिन विकास कहां हो रहा है। 15 साल पहले अखबारों में असम से सिर्फ आतंकवाद और हिंसा की ख़बरें आती थी। कांग्रेस का सबसे बड़ा काम, असम में शांति लाने का है।

मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि एक तरफ मोदीजी कहते हैं कि काले धन की लड़ाई लडूंगा दूसरी तरफ माल्या भारत से भाग कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मोदीजी भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीरता से लड़ाई लड़ रहे हैं तो बजट में फेयर एंड लवली स्कीम क्यों लाए। उन्होंने कहा कि मोदीजी से एक सवाल पूछिए, जब बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में चुनाव होते हैं, तब भाजपा-आरएसएस के लोग दंगा क्यों कराते हैं? प्रधानमंत्री विकास की बात करते हैं, लेकिन जहां भी भाजपा जीतती है वहां लड़ाई होती है, अगर असम में खून और आंसू वापस लौट गए तो विकास कहां से होगा।

युवाअों को लुभाया राहुल ने

चुनावी रैली में राहुल गांधी ने युवाअों को लुभाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो सीविल सर्सिसेज की तैयारियों के लिए प्रत्येक जिले में मेरिट के अाधार पर 100 छात्रों को स्कालरशिप देंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम दोबारा सत्ता में अाते हैं तो राज्य में 2 रुपए किलो चावल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंनेे असम मिनी-इंडिया जैसा है। यहां देश के कोने-कोने में पाई जाने वाली चीजें मिलती हैं।

पढ़ेंः राहुल के प्रयास से रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गांव तक बनेगी सड़क