रेलवे ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ाया सीट कोटा
वर्ष 2016-17 में आए रेल बजट के अनुसार ट्रेनों में वरीय नागरिकों व महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा आज से बढ़ जाएगा।
By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2016 12:00 PM (IST)
नई दिल्ली। ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा आज से बढ़ जाएगा। रेल बजट 2016-17 में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बात का एलान किया था जिसे आज से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष से लागू किया जा रहा है।
सर, ट्रेन की खिड़की में कोई शख्स लटका है, दिखवा लीजिए नई व्यवस्था के तहत स्लीपर कोचों में चार की जगह छह बर्थ महिलाओं व सीनियर सीटिजन को दिया जाएगा। 3 एसी व 2 एसी में भी कोटे को बढ़ाकर दो से तीन किया गया है। अब हर दिन हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।राजधानी व दुरंतो में भी मिलेगा चार बर्थ
राजधानी व दुरंतो में महिलाओं व बुजुर्गो के लिए हर डब्बे में कोटे से चार लोअर बर्थ मिलेगा जबकि अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में तीन बर्थ ही होंगे। बर्थ उपलब्ध करते वक्त यह भी ध्यान दिया जाएगा कि दरवाजे के पास वरिष्ठ व महिलाओं को सीट न दी जाए।जनसेवा एक्सप्रेस में धूआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी
इसके अलावा रेलवे ने इन श्रेणियों में आरक्षण पाने शर्तों में भी कुछ बदलाव किया है। पहले यह लाभ केवल अकेले यात्रा कर रहे वरिष्ठों व महिलाओं को मिलता था पर अब यह परिवार के साथ यात्रा करने पर भी मिलेगा।