गायों की मौत के मामले मेंं राजस्थान सरकार ने किए दो अधिकारी सस्पेंड
राजस्थान में हुई गायों की मौत के मामले में सरकार ने दो अधिकारियों को निलंबित करते हुए महापौर समेत कई अधिकारियों को लताड़ लगाई है।
जयपुर (जागरण संवाददाता)। राजस्थान सरकार और जयपुर नगर निगम की लापरवाही के चलते एक माह में एक हजार गायों की मौत के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को दो जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया। सीएम ने प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी और मुख्य सचिव ओपी मीणा को गोशाला का निरीक्षण करने भेजा।
मीडिया में समाचार प्रकाशित होने के बाद सीएम ने नगर निगम के महापौर निर्मल नाहटा को भी लताड़ लगाते हुए नियमित रूप से गोशाला का दौरा करने एवं गायों की देखभाल के लिए आवंटित होने वाले 15 करोड़ रुपये की राशि का सदुपयोग करने का निर्देश दिया। हिंगोनिया गोशाला में गायों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा और करीब एक दर्जन गायों की मौत हो गई।
रक्षा मंत्री पर्रीकर ने आमिर पर दिए अपने बयान को ठहराया सही
वहीं, कोर्ट के आदेश पर पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जांच तो की ही, खुद कीचड़ में उतरकर गायों को बाहर निकाला। साथ ही हड़ताल पर गए मजदूरों के बकाया मेहनताने के चेक भी जारी कराए। इस बीच सरकारी गोशाला में गायों की मौत को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने गोरक्षा यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।
सीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आइएस से मुक्त हुआ मनबिज
बेल्जियम में चाकू से हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल, हमलावर ढेेर