Move to Jagran APP

केजरीवाल का स्टिंग करने वाले पूर्व विधायक गर्ग को मिली धमकी

आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल से संबंधित टेप सार्वजनिक करने के बाद उन्‍हें विदेशी नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। गर्ग ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्‍हें धमकी देकर इस मामले को तूल नही देने को कहा

By Murari sharanEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2015 06:16 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल से संबंधित टेप सार्वजनिक करने के बाद उन्हें विदेशी नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। गर्ग ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें धमकी देकर इस मामले को तूल नही देने को कहा जा रहा है। गर्ग ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनसे तकरीबन डेढ़ मिनट तक बात की। गर्ग ने इसकी रिकार्डिंग पुलिस को सौंप दी है। इसके साथ ही गर्ग ने कहा कि केजरीवाल से संबंधित ऑडियो टेप जारी करने के बाद आप नेता कुमार विस्वास द्वारा अवसरवादी और ब्लैकमेलर कहे जाने पर वे मानहानी का दावा करेंगे।

आप के पूर्व विधायक गर्ग ने बुधवार को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुइ्र बातचीत का टेप जारी कर हंगामा खड़ा कर दिया था। टेप में केजरीवाल गर्ग को कांग्रेस विधायकों को आप के पक्ष में तोड़ने की बात कर रहे थे ताकि दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा, केजरीवाल, मनीष और संजय कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहते थे।

अपने इस दावे को सच बताते हुए उन्होंने एक संपादित ऑडियो क्लिप भी जारी की, जिसमें दावा किया गया है कि यह आवाज केजरीवाल की है। साथ ही उन्होंने 'आप' के स्वराज को भी खोखला बताया और कहा कि यहां सच बोलने वालों को बागी कहा जाता है, जबकि भ्रष्टाचारियों और गायिों को सम्मान दिया जाता है। राजेश ने इस दावे के बाद अपनी जान को भी खतरा बताया ।

पढ़ें: अाप ने माना- कांग्रेस से मिल दोबारा सरकार बनाना चाहते थे केजरीवाल