केजरीवाल का स्टिंग करने वाले पूर्व विधायक गर्ग को मिली धमकी
आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल से संबंधित टेप सार्वजनिक करने के बाद उन्हें विदेशी नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। गर्ग ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें धमकी देकर इस मामले को तूल नही देने को कहा
नई दिल्ली। आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल से संबंधित टेप सार्वजनिक करने के बाद उन्हें विदेशी नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। गर्ग ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें धमकी देकर इस मामले को तूल नही देने को कहा जा रहा है। गर्ग ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनसे तकरीबन डेढ़ मिनट तक बात की। गर्ग ने इसकी रिकार्डिंग पुलिस को सौंप दी है। इसके साथ ही गर्ग ने कहा कि केजरीवाल से संबंधित ऑडियो टेप जारी करने के बाद आप नेता कुमार विस्वास द्वारा अवसरवादी और ब्लैकमेलर कहे जाने पर वे मानहानी का दावा करेंगे।
आप के पूर्व विधायक गर्ग ने बुधवार को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुइ्र बातचीत का टेप जारी कर हंगामा खड़ा कर दिया था। टेप में केजरीवाल गर्ग को कांग्रेस विधायकों को आप के पक्ष में तोड़ने की बात कर रहे थे ताकि दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा, केजरीवाल, मनीष और संजय कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहते थे।