Move to Jagran APP

बिक गया राजेश खन्ना का बंगला 'वरदान आशीर्वाद'!

विवादों में रहा दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का बंगला 'वरदान आशीर्वाद' के बिकने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का दावा है कि कार्टर रोड स्थित यह शानदार बंगला करीब 90-95 करोड़ में किसी शेट्टी नाम के व्यक्ति ने खरीदा है।

By Edited By: Updated: Thu, 24 Jul 2014 09:35 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। विवादों में रहा दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का बंगला 'वरदान आशीर्वाद' के बिकने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का दावा है कि कार्टर रोड स्थित यह शानदार बंगला करीब 90-95 करोड़ में किसी शेट्टी नाम के व्यक्ति ने खरीदा है।

वरदान आशीर्वाद में जीवन के आखिरी दिन बिताने वाले राजेश खन्ना का यह बंगला बांद्रा इलाके में है, जहां कई मशहूर फिल्मी हस्तियों के बंगले हैं। सूत्रों ने बताया कि बंगले की ब्रिकी बिना किसी हो-हंगामे के हो गया और यह करीब 95 करोड़ में बिका। 603 वर्गमीटर में फैला यह बंगला कार्टर रोड पर है, जो अब संगीत सम्राट नौशाद अली रोड के नाम से जाना जाता है।

राजेश खन्ना ने जब इस प्रॉपर्टी को मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार से खरीदा था तब इसका नाम 'डिंपल' था। डिंपल राजेंद्र कुमार की बेटी का नाम है। तब खन्ना को यह पता नहीं था कि आगे चलकर उनकी शादी किसी डिंपल नाम की लड़की से होगा। काफी समय तक उन्होंने इसका नाम नहीं बदला। जब राजेंद्र कुमार ने जोर दिया कि वह बंगले का नाम बदल लें, तो उन्होंने इसका नाम आशीर्वाद रखा। बाद में कुमार ने डिंपल नाम से पाली हिल में अपने नए बंगले का निर्माण कराया। राजेश खन्ना ने राजेंद्र कुमार इस यह बंगला 3.5 लाख रुपये में खरीदा था।

18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना की मौत के बाद यह प्रॉपर्टी स्वत: बेटी ट्विंकल और रिंकी खन्ना के नाम हो गई। खन्ना की मौत एक महीने बाद ही उनकी इच्छा के मुताबिक बंगले का नाम बदलकर वरदान आशीर्वाद कर दिया गया। लेकिन खन्ना के साथ काफी समय तक लिव-इन में रहने वाली अनिता आडवाणी ने इस पर अपनी हिस्सेदारी का दावा ठोंक दिया।

डील में शामिल ब्रोकर ने बताया कि पिछले शुक्रवार को राजेश खन्ना की मौत की दूसरी बरसी के 15 दिन पहले बंगला बेचा गया। इस संबंध में राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार, बेटी ट्विंकल व रिंकी खन्ना से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

गौरतलब है कि राजेश खन्ना ने अपने निधन से पहले यह इच्छा था कि उनके बाद उनके बंगले को म्यूजियम में बदल दिया जाए। वह अपने पीछे करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं।

पढ़ें : कभी राजेश खन्ना और अमिताभ में भी तकरार थी

पढ़ें : आनंद की याद: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना