Move to Jagran APP

विश्वास के प्रचार के लिए अमेठी आएंगे राजमोहन गांधी

अमेठी में चुनावी तपिश बढ़ने के साथ ही राजनीति की इस कुंभस्थली में एक से बढ़कर एक राजनेता डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच यहां एक बार फिर गांधी-गांधी के बीच टकराव के आसार बन रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास ने अमेठी आगमन से ही गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आग उगलना शु

By Edited By: Updated: Tue, 15 Apr 2014 10:29 AM (IST)

अमेठी [जासं]। अमेठी में चुनावी तपिश बढ़ने के साथ ही राजनीति की इस कुंभस्थली में एक से बढ़कर एक राजनेता डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच यहां एक बार फिर गांधी-गांधी के बीच टकराव के आसार बन रहे हैं।

आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास ने अमेठी आगमन से ही गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आग उगलना शुरू किया तो एकबारगी लगा कि गांधी-नेहरू खानदान की सल्तनत हिल जाएगी। ऐसे में कांग्रेसियों ने तमाम पद रेवड़ियों की तरह बांट डाले। नतीजा रहा कि कांग्रेसी कुमार के खिलाफ एकजुट हो गए। विरोध और झंझावतों के चलते शांत हो चुकी आप अब बार फिर आक्रामक होने को है।

कभी राजीव गांधी के सामने ताल ठोंकने वाले महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी भी कुमार के प्रचार को अमेठी आने वाले हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अप्रैल से 22 अप्रैल व इसके बाद एक व दो मई को अमेठी में रहेंगे। इस दौरान उनकी सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां व जनसभाएं होंगी। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सभाएं करेंगे। राखी बिड़ला 27 अप्रैल से अमेठी में रहकर जनसंपर्क करेंगी। शाजिया इल्मी 17 अप्रैल को अमेठी के तिलोई से सभाओं की शुरूआत करेंगी। वह अमेठी में 20 अप्रैल तक रहेंगी।