राहुल के आरोप पर राजनाथ ने किया पलटवार
राहुल गांधी के आरोप, 'देश में सिर्फ एक व्यक्ति की चल रही है' पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो तानाशाह हैं और न सांप्रदायिक। संसद के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री न तानाशाह हैं और न सांप्रदायिक। उन्ह
By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली। राहुल गांधी के आरोप, 'देश में सिर्फ एक व्यक्ति की चल रही है' पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो तानाशाह हैं और न सांप्रदायिक।
संसद के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री न तानाशाह हैं और न सांप्रदायिक। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो स्वतंत्रता के बाद देश के इतिहास में पहली बार लोग किसी गैर कांग्रेसी दल को इतनी भारी बहुमत से जीत नहीं दिलाते। सरकार सदन में चर्चा से भागती है और कांग्रेस के सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिए जाने के आरोप पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सदन का मामला है और मेरा मानना है कि सभी की बातों को संज्ञान में लिया जाता है। गौरतलब है कि आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी सांप्रदायिक तनाव के मुद्दे पर बहस की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों के साथ वेल में पहुंच गए। उनका आरोप था कि मोदी सरकार उन्हें संसद में बहस की इजाजत न देकर चर्चा से भागती है। साथ ही उनका यह भी आरोप था कि आज देश में एक ही व्यक्ति की बात चलती है। उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।