गृहमंत्री ने लिया घाटी के सुरक्षा हालातों का जायजा, महबूबा से भी की मुलाकात
अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार शाम राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ बैठक की।
श्रीनगर (जेएनएन)। कश्मीरियों के जख्म पर मरहम लगाने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व अद्र्धसैनिकबलों के अधिकारियों से जहां सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की। वहीं, शाम को राज्यपाल एनएन वोहरा और महबूबा मुफ्ती के साथ राज्य के हालात को सामान्य बनाने पर बात की।
इससे पूर्व विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की, लेकिन सभी दस प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने राजनाथ से मिलने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि कश्मीरी आजादी मांग रहे हैं, रोजगार नहीं। इसलिए राजनाथ को हुर्रियत व राजनीतिक दलों से मुलाकात करनी चाहिए।
पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, कश्मीर पर राजनाथ सिंह से बेहतर कदम की उम्मीदवहीं, राजनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा करने के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में कश्मीर के हालात की समीक्षा करेंगे। रविवार को वह मुख्यधारा के विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलेंगे, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने उनसे मिलने से इन्कार कर दिया है। अलबत्ता, महबूबा मुफ्ती की सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने वाली नेकां राजनाथ से मुलाकात को तैयार है।
वादी में आठ जुलाई को आतंकी कमांडर बुरहान की मौत के बाद पिछले पंद्रह दिनों से बंद व कफ्र्यू के बीच जारी हिंसा में 51 लोग मारे जा चुके हैं और तीन हजार से ज्यादा जख्मी हैं। स्थिति को सामान्य बनाने में सभी वर्गों को शामिल करने के इरादे से ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे। नेहरू गेस्ट हाउस में उन्होंने महबूबा सरकार में शामिल भाजपा के मंत्रियों से मुलाकात की। कुछ उलमा और कुछ होटल मालिक, शिकारा और हाउसबोट वालों सहित 60 से ज्यादा लोग गृहमंत्री से मिले और राज्य के हालात पर चर्चा की। जबकि उम्मीद के विपरीत कश्मीर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, कश्मीर इकोनामिक एलायंस, फेडरेशन चैंबर इंडस्ट्री कश्मीर, हाउसबोट ओनर्स एसोसिएशन, कश्मीर ट्रेडर्स एंड मेनुफेक्चर्स एसोसिएशन समेत कश्मीर के सभी प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने गृहमंत्री से मुलाकात से इन्कार कर दिया।
अलबत्ता, पर्यटन महानिदेशक फारूक शाह के नेतृत्व में कुछ होटल व्यावसायी और व्यापारी केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने गए, लेकिन उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की और न मीडिया के सामने आए। गृहमंत्री से मिलने पहुंचे मौलवी और इमाम भी स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में ही नेहरू गेस्ट हाउस के भीतर पहुंचे थे।
पढ़ें- पाकिस्तान भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है : राजनाथ सिंह