राजनीति में आ सकते हैं रजनीकांत, कहा- ईश्वर चाहेगा तो जनता की सेवा करूंगा
सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति में आकर जनता की सेवा करेंगे। अपनी आगामी फिल्म 'लिंगा' के ऑडियो की लांचिंग के मौके पर संवाददाताओं से रूबरू रजनीकांत ने कहा, 'हर कोई चाहता है कि
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 17 Nov 2014 07:43 AM (IST)
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति में आकर जनता की सेवा करेंगे। अपनी आगामी फिल्म 'लिंगा' के ऑडियो की लांचिंग के मौके पर संवाददाताओं से रूबरू रजनीकांत ने कहा, 'हर कोई चाहता है कि मैं राजनीति में आऊं। मैं इसकी गहराई और जोखिम से वाकिफ हूं। हालांकि मैं डरता नहीं हैं, लेकिन थोड़ी सी हिचक जरूर है। यह मेरे हाथ में नहीं है। अगर ईश्वर ने चाहा, तो मैं लोगों की सेवा करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से सामाजिक संदेश वाली फिल्में करना भी एक तरह की समाजसेवा ही है। फिल्में बनाना और राजनीति में आना बहुत आसान है, लेकिन दोनों में विजेता बनकर उभरना बेहद कठिन है।' तमिल, तेलुगु और ¨हदी भाषा में बनी 'लिंगा' 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिवस पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन केएस रवि कुमार ने किया है, जबकि संगीत ऑस्कर पुरस्कार विजेता केआर रहमान ने दिया है। ऑडियो लांचिंग के मौके पर निर्माता आर वेंक्टेश के अलावा लीड रोल करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी भी मौजूद थीं।पढ़ें: अभिने्ता रजनीकांत से मिले मोदी