मायावती के खिलाफ गंदी बात कहने वाले दयाशंकर पर गिरी गाज, उपाध्यक्ष पद से छुट्टी
बसपा सुप्रीमो मायायवती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को यूपी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
नई दिल्ली। मायावती के खिलाफ उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की तरफ से किए गए अपमानजनक टिप्पणी के बााद मचे बवाल के बाद उन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।इससे पहले इस मामले को लेकर राज्यसभा में भी जमकर बवाल हुआ। सदन के भीतर विपक्षी दलों ने भी काफी शोर मचाया और फौरन दयाशंकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद भारी हंगामे को देखते हुए राज्यसभा गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अभद्र टिप्पणी के बाद दयाशंकर ने मांगी माफी
हालांकि, इस राजनीतिक बवाल के बीच दयाशंकर सिंह ने मायावती पर दिए अभद्र टिप्पणी से माफी मांग ली है।दयाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती के बारे में ऐसा कभी नहीं सोच सकता हूं। वहां यहां पर काफी संघर्ष करने के बाद आयी है। वह एक बड़ी नेता है। मैं ऐसा किसी के भी खिलाफ नहीं कह सकता हूं। मैं अपने दिए बयान के लिए माफी मांगता हूं।
I apologise for the remark I made: UP BJP VP Dayashankar Singh who compared BSP Chief Mayawati with a sex worker https://t.co/0dFcQJwgm2
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
अरुण जेटली ने जताया खेद
मायावती पर दिए दयाशंकर सिंह के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में खेद जताते हुए कहा कि वो इस अभद्र टिप्पणी से काफी आहत हुए है।
उन्होंने कहा कि मैं ये बात मायावती जी से कह देना चाहता हूं कि मैं पूरे मामले को देखूंगा। मैं इस मामले में आपके (मायावती) साथ हूं।I am personally hurt that a BJP party person used such derogatory words against Mayawati: Arun Jaitley in RS
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
सत्र के पहले दिन चुनावी रंग में दिखीं मायावती, दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया
सभी पदों से हटाए गए दयाशंकर
उधर, दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बोलते हुए उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बात स्वीकार्य नहीं थी। इसलिए हमने पार्टी के सभी पदों से दयाशंकर को हटा दिया है।
Dayashankar Singh's remark not acceptable, therefore we have removed him from all party posts: Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/yKRhL2wkAt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
दयाशंकर पर कार्रवाई की मांग
खुद अपने ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी से बौखलाई मायावती ने राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी से कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी ने निकालने की मांग की। मायावती ने कहा उन्होंने कभी भी किसी के चरित्र पर ऊंगली नहीं उठाई।
बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि उनके ऊपर जिस तरह कि टिप्पणी की गई है उसके बाद फौरन दयाशंकर सिंह को भाजपा अपना पार्टी से निकाल कर उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
Dayashankar Singh should be arrested otherwise, if in response to this people get violent, it will not be on my conscience: Mayawati in RS
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
मायावती ने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि जिस तरह का अपशब्द कहा गया है उसके बाद अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी। हालांकि, मायावती ने कहा कि जिस तरह से जेटली जी और अन्य नेताओं ने राज्यसभा में मेरा समर्थन किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।
कांग्रेस लोकसभा में मचा रही थी हंगामा अौर राहुल गांधी सोते नजर अाए
दयशंकर पर हो एफआईआर
उधर, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने दयाशंकर सिंह पर एससी/एसटी एक्ट लगाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।
Will lodge an FIR against Dayashankar Singh and drag him in court, will do whatever possible: Satish Mishra,BSP pic.twitter.com/dHfokGIQok
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक बयान को लेकर दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर कराएंगे और इस मामले को कोर्ट ले जाएंगे।
गिरफ्तार हो दयाशंकर- रेणुका चौधरी
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि ऐसे समय में जब सदन के अंदर दलितों पर अत्याचार के खिलाफ बहस हो रही हो इस बीच इस तरह की टिप्पणी के बाद दयाशंकर सिंह को फौरन गिरफ्तार कर उदाहरण पेश किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना सेक्स वर्कर से की थी।