Move to Jagran APP

मायावती के खिलाफ गंदी बात कहने वाले दयाशंकर पर गिरी गाज, उपाध्यक्ष पद से छुट्टी

बसपा सुप्रीमो मायायवती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को यूपी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 06:14 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मायावती के खिलाफ उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की तरफ से किए गए अपमानजनक टिप्पणी के बााद मचे बवाल के बाद उन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।इससे पहले इस मामले को लेकर राज्यसभा में भी जमकर बवाल हुआ। सदन के भीतर विपक्षी दलों ने भी काफी शोर मचाया और फौरन दयाशंकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद भारी हंगामे को देखते हुए राज्यसभा गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अभद्र टिप्पणी के बाद दयाशंकर ने मांगी माफी

हालांकि, इस राजनीतिक बवाल के बीच दयाशंकर सिंह ने मायावती पर दिए अभद्र टिप्पणी से माफी मांग ली है।दयाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती के बारे में ऐसा कभी नहीं सोच सकता हूं। वहां यहां पर काफी संघर्ष करने के बाद आयी है। वह एक बड़ी नेता है। मैं ऐसा किसी के भी खिलाफ नहीं कह सकता हूं। मैं अपने दिए बयान के लिए माफी मांगता हूं।

अरुण जेटली ने जताया खेद

मायावती पर दिए दयाशंकर सिंह के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में खेद जताते हुए कहा कि वो इस अभद्र टिप्पणी से काफी आहत हुए है।

उन्होंने कहा कि मैं ये बात मायावती जी से कह देना चाहता हूं कि मैं पूरे मामले को देखूंगा। मैं इस मामले में आपके (मायावती) साथ हूं।

सत्र के पहले दिन चुनावी रंग में दिखीं मायावती, दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया

सभी पदों से हटाए गए दयाशंकर

उधर, दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बोलते हुए उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बात स्वीकार्य नहीं थी। इसलिए हमने पार्टी के सभी पदों से दयाशंकर को हटा दिया है।

दयाशंकर पर कार्रवाई की मांग

खुद अपने ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी से बौखलाई मायावती ने राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी से कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी ने निकालने की मांग की। मायावती ने कहा उन्होंने कभी भी किसी के चरित्र पर ऊंगली नहीं उठाई।

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि उनके ऊपर जिस तरह कि टिप्पणी की गई है उसके बाद फौरन दयाशंकर सिंह को भाजपा अपना पार्टी से निकाल कर उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

मायावती ने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि जिस तरह का अपशब्द कहा गया है उसके बाद अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी। हालांकि, मायावती ने कहा कि जिस तरह से जेटली जी और अन्य नेताओं ने राज्यसभा में मेरा समर्थन किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।

कांग्रेस लोकसभा में मचा रही थी हंगामा अौर राहुल गांधी सोते नजर अाए

दयशंकर पर हो एफआईआर

उधर, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने दयाशंकर सिंह पर एससी/एसटी एक्ट लगाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक बयान को लेकर दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर कराएंगे और इस मामले को कोर्ट ले जाएंगे।

गिरफ्तार हो दयाशंकर- रेणुका चौधरी

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि ऐसे समय में जब सदन के अंदर दलितों पर अत्याचार के खिलाफ बहस हो रही हो इस बीच इस तरह की टिप्पणी के बाद दयाशंकर सिंह को फौरन गिरफ्तार कर उदाहरण पेश किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना सेक्स वर्कर से की थी।