गडकरी जासूसी विवाद मामले को लेकर संसद में हंगामा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर कथित जासूस के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा इस पर बहस कराए जाने की मांग को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य प्रश्नकाल रद कर इस पर बहस कराने की मांग करने लगे। हंगामे की वजह से कार्यवाही 11:20 बजे तक स्थगित कर दी गई। गौरतलब
By Edited By: Updated: Thu, 31 Jul 2014 04:51 PM (IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर कथित जासूसी के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा इस पर बहस कराए जाने की मांग को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई।
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य प्रश्नकाल रद कर इस पर बहस कराने की मांग करने लगे। हंगामे की वजह से कार्यवाही 11:20 बजे तक स्थगित कर दी गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर फिर हंगामे के बाद इसे दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही जासूसी की बातों को खारिज कर चुके हैं लेकिन राजग सरकार के इन्कार को दरकिनार कर विपक्ष इसे तूल देने में जुट गया है। पढ़ें: गडकरी के बाद अब सुषमा-राजनाथ के घर की भी जासूसी!