Move to Jagran APP

ऑड-इवेन का विरोध करने के लिए घोड़े पर चढ़कर संसद पहुंचे ये BJP सांसद

भाजपा के दो सांसदों ने आज अनोखे तरीके से ऑड-इवेन का विरोध किया। एक सांसद घोड़े पर चढ़कर संसद पहुंचे तो दूसरे ने अपनी पूरे गाड़ी पर ऑड-ईवन के खिलाफ पोस्टर लगवा लिए।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 02:53 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली,(एएनआई)। दिल्ली में जारी ऑड-इवेन फॉर्मूले के विरोध में असम के तीजपुर सीट से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा आज घोड़े पर बैठकर संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे।

इस दौरान राम प्रसाद शर्मा ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के मकसद से लागू किए गए ऑड-इवेनस्कीम पर व्यंग्य करते हुए घोड़े की पीठ पर एक पोस्टर भी लगा रखा था जिसमें लिखा था पॉल्यूशन फ्री व्हीकल यानि प्रदूषण मुक्त सवारी।

दूसरी तरफ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी आज अपनी गाड़ी से संसद पहुंचे जिसपर ऑड-इवेनस्कीम के खिलाफ कई संदेश लिखे हुए थे। गोयल की गाड़ी पर लिखा था कि ऑड इवेनसे कुछ भी हासिल नहीं होगा बल्कि ये सिर्फ परेशानी बढ़ाएगा।


विजय गोयल की गाड़ी के चारो तरफ इसी तरह के संदेश वाले कई स्टीकर लगे हुए थे जिसमें ऑड-इवेनको प्रदूषण कम करने के लिहाज से बिलकुल विफल बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनो ऑड-इवेनकी वजह से विजय गोयल को 3500 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ ऑड-इवेनका समर्थन करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज साइकिल से संसद पहुंचे। मनोज तिवारी ने कहा कि वो ऑड-इवेन फॉर्मूले का पालन करते हैं।

पढ़ें- HC में सरकार ने कहा, 'ODD-EVEN के तीसरे चरण में वकीलों को छूट संभव'