नीतीश बच्चे हैं तो उन्हें गोद में घुमाएं लालू: रामविलास
कहते हैं राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न ही दुश्मन। इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती नजर आ रही है। जी हां, कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा करने वाले रामविलास पासवान अब उनके धुर विरोधी हो गए हैं, तो वहीं कभी लालू की आंखों में खटकने वाले नीतीश अब उनके आंखों के तारे
By Edited By: Updated: Sun, 17 Aug 2014 02:49 PM (IST)
पटना। कहते हैं राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न ही दुश्मन। इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती नजर आ रही है। जी हां, कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा करने वाले रामविलास पासवान अब उनके धुर विरोधी हो गए हैं, तो वहीं कभी लालू की आंखों में खटकने वाले नीतीश अब उनके आंखों के तारे हो गए हैं। यही वजह है कि लालू-नीतीश के एक साथ आने पर रामविलास पासवान ने दोनों पर निशाना साधा है।
बिहार में 21 अगस्त को कई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर लालू और नीतीश ने एक ही मंच से भाजपा को खूब खरीखोटी सुनाई है। तो वहीं अब एनडीए के सहयोगी बने लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी दोनों पर निशाना साधा है। पासवान ने कहा है कि मैं राजनीति में लालू से पुराना है और लालू प्रसाद यादव ने मुझे राज्यसभा भेजकर कोई एहसान नहीं किया है। पासवान इतने पर ही शांत नहीं हुए। उन्होंने लालू और नीतीश की फिर से बनी जोड़ी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नीतीश अगर बच्चे हैं तो लालू उन्हें गोद में लेकर घुमाएं। गौरतलब है कि लोकसभा में मिली करारी हार के बाद जेडीयू, राजद और कांग्रेस एक साथ आई गई है। ये तीनों मिलकर 21 अगस्त होने वाले उपचुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती पेश करना चाहते हैं। गठबंधन के दौरान लालू ने कहा था कि नीतीश उनके पुराने साथी और छोटे भाई समान हैं।