राव ने कांग्रेस नेतृत्व पर ही उठा दिए सवाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार्यशैली पर खुलेआम विरोध जताने वाले गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह आर-पार को तैयार हैं। कांग्रेस आलाकमान के नोटिस का जवाब देते हुए राव ने अपने फैसले के लिए साफतौर पर हुड्डा और केंद्रीय नेतृत्व को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।
By Edited By: Updated: Mon, 07 Oct 2013 09:15 PM (IST)
नई दिल्ली [राजकिशोर]। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार्यशैली पर खुलेआम विरोध जताने वाले गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह आर-पार को तैयार हैं। कांग्रेस आलाकमान के नोटिस का जवाब देते हुए राव ने अपने फैसले के लिए साफतौर पर हुड्डा और केंद्रीय नेतृत्व को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। साथ ही इशारों में जता दिया कि हुड्डा के आगे कांग्रेस नेतृत्व भी बेबस है।
अहीरवाल इलाके के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत ने पिछले दिनों एक रैली कर अगला चुनाव कांग्रेस से नहीं लड़ने का एलान किया था। साथ ही हुड्डा सरकार पर भी प्रहार किए थे। इस पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके जवाब में राव ने बिंदुवार कड़ा जवाब भेजा है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी और महासचिव शकील अहमद को भेजे पत्र में उन्होंने दो टूक कहा कि सीएम पार्टी में अपने बराबर किसी को नहीं देखना चाहते। विरोधियों के खिलाफ निजी रंजिश रखते हैं जिसका शिकार वे हुए हैं। हुड्डा के खिलाफ आरोपों की बौछार करते हुए राव ने कहा, 'सीएम ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर दक्षिण हरियाणा के सभी मंत्रियों को मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया। .जब मैंने विकास कार्यो के बारे में आवाज उठाई तो मेरा विरोध करवाया। सीएम अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल उनके खिलाफ करते हैं जो उन्हें नापसंद हैं।' इस हद तक जाने के लिए राव ने हुड्डा की मनमानी के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के रवैये पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, '2008 से अब तक के सभी महासचिवों को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया पर आज तक स्थिति जस की तस है।' इस बारे में शकील अहमद ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में माना कि पत्र मिल गया है, लेकिन अभी वह उसे पढ़ नहीं सके हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर