दुष्कर्म आरोपी कैब चालक की तिहाड़ जेल में धुनाई
बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोपी कैब चालक शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार को जैसे ही तिहाड़ जेल पहुंचा, कैदियों ने उसकी धुनाई कर दी। सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचा कर उसे जेल के अंदर ले गए। आरोपी को तीसहजारी कोर्ट ने 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 12 Dec 2014 04:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोपी कैब चालक शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार को जैसे ही तिहाड़ जेल पहुंचा, कैदियों ने उसकी धुनाई कर दी। सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचा कर उसे जेल के अंदर ले गए। आरोपी को तीसहजारी कोर्ट ने 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। जेल प्रशासन उसकी पुख्ता सुरक्षा का दावा कर रहा है।
तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने बताया कि शिवकुमार को जेल संख्या-1 में रखा गया है। वहां अमूमन नए कैदी रखे जाते हैं। उसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी व वार्डन को लगाया गया है। दरअसल जेल में मौजूद कैदी दुष्कर्म के मामले में आने वाले कैदियों से नफरत करते हैं। नए आने वाले कैदियों की पिटाई के साथ ही उन्हें अन्य तरीके से परेशान किया जाता है। इससे पहले चर्चित दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। बताया गया था कि कैदियों द्वारा उसे तंग किया जा रहा था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया।फर्जी डीएल दिलाने वाला गिरफ्तारशिवकुमार यादव बेहद शातिर किस्म का बदमाश है। जांच में उसका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी फर्जी मिला है। आरोपी चालक को जिन दो एजेंटों ने बैंक से कर्ज दिलवाया था उन्होंने ही उसे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी मुहैया करवाया था। पुलिस को दोनों एजेंटों के नाम व पते की जानकारी मिल गई है। दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं। उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।
'मैं तो कामदेव हूं' पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवकुमार ने कहा- ''मैं बहुत स्मार्ट हूं, कोई लड़की मुझे मना नहीं कर सकती। मैं तो कामदेव हूं। मैं कई लड़कियों के साथ उनकी मर्जी से संबंध बना चुका हूं। एनालिस्ट युवती के साथ भी मैंने कोई जबरदस्ती नहीं की।''