Move to Jagran APP

तृणमूल नेता की बदजुबानी, कहा- रेप के आरोपों से बढ़ेंगी सदस्य संख्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक लड़की का गैंगरेप और फिर उसकी हत्या को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोपों के बाद पार्टी के नेता ने शर्मसार करने वाला बयान दिया है। इस नेता का कहना है कि रेप के आरोपों से पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ेगी और वह मजबूत होगी। इसके पूर्व तृणमूल के सांसद तापस पाल ने माकपा कार्यकर्ताओं के घरों

By Edited By: Updated: Fri, 05 Sep 2014 06:02 PM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक लड़की का गैंगरेप और फिर उसकी हत्या को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोपों के बाद पार्टी के नेता ने शर्मसार करने वाला बयान दिया है। इस नेता का कहना है कि रेप के आरोपों से पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ेगी और वह मजबूत होगी। इसके पूर्व तृणमूल के सांसद तापस पाल ने माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले करने और उनसे रेप करने की बात कही थी।

शुक्रवार को तृणमूल के जलपाईगुड़ी के जिला उपाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने दावा किया कि बलात्कार और उसे लेकर आरोप हमेशा लगते रहेंगे। दुष्कर्म सामाजिक बुराई है, यह सदैव रहेगी। जैसे-जैसे ये आरोप बढ़ेंगे, हमारी पार्टी मजबूत होगी और सदस्यता बढ़ेगी। चक्रवर्ती ने यह बात अपनी ही पार्टी के सदस्यों पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के बारे में सवाल पूछने पर मीडिया से कही।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जलपाईगुड़ी में दसवीं की एक छात्रा का निर्वस्त्र शव रेल पटरी पर पड़ा मिला था। इसके एक दिन पूर्व गांव की पंचायत ने उसके किसान पिता को किराए के ट्रेक्टर की राशि चुकाने के लिए कुछ दिन की मोहलत देने से इंकार कर दिया था। यह पंचायत तृणमूल के एक नेता की पहल पर बुलाई गई थी। राज्य के विपक्षी दल माकपा ने राज्यपाल केएन त्रिपाठी से हस्तक्षेप की मांग की है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तृणमूल नेताओं की बदजुबानी

चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल के सांसद तापस पाल ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से माकपा की महिला कार्यकर्ताओं से रेप करने को कहा था।

-डायमंड हार्बर के विधायक दीपक हलधर ने कहा था कि जब तक धरती रहेगी, रेप होते रहेंगे।