Move to Jagran APP

यूपी में मिला दुर्लभ सांप 'लाल कोरल'

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पड़ने वाले कटारनियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी (लखीमपुर) में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है। लाल कोरल कुकरी नामक इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को खोजने वाले युवा वन्यजीवप्रेमी फजलुर्रहमान अपनी खोज को अब तक की सबसे बड़ी खोज बता रहे हैं। उन्होंने कहा, यह सांपों के मामले में अब तक की सबसे रोमाचक ख

By Edited By: Updated: Tue, 17 Jul 2012 12:23 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पड़ने वाले कटारनियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी (लखीमपुर) में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है। लाल कोरल कुकरी नामक इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को खोजने वाले युवा वन्यजीवप्रेमी फजलुर्रहमान अपनी खोज को अब तक की सबसे बड़ी खोज बता रहे हैं। उन्होंने कहा, यह सांपों के मामले में अब तक की सबसे रोमाचक खोज है। मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका जब मेरा नाइटविजन वाला कैमरा रात के घने अंधेरे में सागौन के तने पर लिपटे गहरे नारंगी रंग के इस छोटे से सांप पर ठहर गया।

यह सांप लुप्तप्राय प्रजातियों का है। दुनियाभर में इस प्रजाति को संरक्षित किए जाने की कोशिशें जारी हैं। रहमान ने बताया कि यह सांप इससे पहले 1936 में ही देखा गया था और तब से इसे किसी ने नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यहां इंसानों का आना जाना कुछ कम है इसीलिए यह प्रजाति यहां खुद को अनुकूल रख सकी। इससे पहले यह पश्चिम बंगाल-नेपाल के तराई वाले इलाके में ही पाए गए थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर