... तो मोदी इस लिए करते हैं एक साथ कई देशों की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश दौरे पर निकलते हैं, तो वे एक बार में कई देशों की यात्रा करते हैं। इस बारे में नरेंद्र मोदी कहते हैं- मैं गुजरात से हूं, जहां कहावत है - एक पंथ दो काज।
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2015 11:01 AM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश दौरे पर निकलते हैं, तो वे एक बार में कई देशों की यात्रा करते हैं। इस बारे में नरेंद्र मोदी कहते हैं- मैं गुजरात से हूं, जहां कहावत है - एक पंथ दो काज।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि एक बार विदेश दौरे पर निकलने पर मैं दो से चार देशों की यात्रा करता हूं। नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की नौ दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' मुहिम को बढ़ावा देना और देश में निवेश आकर्षित करना है। फ्रांस और जर्मनी यूरोप की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। इसके अलावा वह कनाडा भी जाएंगे, जो एक विकसित देश है और जी-7 का सदस्य भी है। पीएम बनने के बाद मोदी की यूरोप और कनाडा की यह पहली यात्रा होगी।