दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायक, भावी रणनीति पर करेंगे चर्चा
18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक के दौरान हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले कांग्रेस के सभी नौ बागी विधायक मंगलवार को दिल्ली पहंुच गए। बुधवार को ये सभी नेता भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2016 08:25 AM (IST)
देहरादून (राज्य ब्यूरो) । 18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक के दौरान हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले कांग्रेस के सभी नौ बागी विधायक मंगलवार को दिल्ली पहंुच गए। बुधवार को ये सभी नेता भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
हरीश रावत की अर्जी पर नैनीताल हाइकोर्ट में होगी सुनवाई 18 मार्च से सूबे में शुरू हुई राजनैतिक अस्थिरता के अब भी खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन, केंद्र द्वारा राज्य के विनियोग विधेयक के स्थान पर अध्यादेश लाए जाने और स्पीकर द्वारा बागी कांग्रेस विधायकों की सदस्यता समाप्त कर देने के मामले हाई कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस बीच भाजपा, कांग्रेस और बागी, सभी अपने खेमे के विधायकों की खेमेबंदी में जुटे हैं। कांग्रेस और पीडीएफ विधायक हिमाचल प्रदेश में नाहन में एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं तो भाजपा विधायक फिलहाल अपने-अपने क्षेत्रों में हैं। कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों ने पहले भाजपा विधायकों के साथ गुड़गांव और इसके बाद मुंबई का रुख किया। पांच दिन मुंबई में रुकने के बाद सभी बागी विधायक मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। बागियों का नेतृत्व कर रहे डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि अभी यह तय नहीं है कि वे लोग दिल्ली से देहरादून लौटेंगे या फिर नैनीताल जाएंगे।