Move to Jagran APP

हिंदूवादी ताकतों पर लगाम लगाएं पीएमः करुणानिधि

द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हिंदूवादी संगठनों पर लगाम लगाने का आग्रह किया है। करुणा ने क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के तौर पर मनाने के केंद्र के प्रस्ताव पर भी चिंता जताई है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 15 Dec 2014 06:10 PM (IST)
Hero Image

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हिंदूवादी संगठनों पर लगाम लगाने का आग्रह किया है। करुणा ने क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के तौर पर मनाने के केंद्र के प्रस्ताव पर भी चिंता जताई है।

धर्म जागरण समिति द्वारा वाराणसी में व्यापक पैमाने पर धर्मातरण के एलान पर आश्चर्य जताते हुए 91 वर्षीय द्रमुक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि कैसे हो सकती है। करुणानिधि ने सोमवार को कहा, समिति ने उत्तर प्रदेश में हिंदू धर्म अपनाने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को दो से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है जो देश के सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मजाक है। बकौल करुणा यदि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ताकतों पर लगाम नहीं लगाया तो यह एक ऐतिहासिक भूल होगी और इसका दोष उन्हीं पर मढ़ा जाएगा।

द्रमुक प्रमुख ने क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के तौर पर मनाने के केंद्र के प्रस्ताव की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने नवोदय विद्यालयों को इस दिन निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया है। इससे छात्र क्रिसमस कैसे मना पाएंगे। कांग्रेस और एमडीएमके ने भी केंद्र से इस सर्कुलर को वापस लेने की मांग की है।

पढ़ें: भारतीय मछुआरों पर थोपा गया है तस्करी का केस : करुणानिधि

जाति आधारित जनगणना सामाजिक न्याय के लिए महत्वपूर्ण